वीर सपूतों के बलिदान दिवस की याद में रक्तदानियों ने दिया 40 यूनिट ब्लड।

😊 Please Share This News 😊
|

जमवारामगढ़– वर्षों से परतंत्रता की बेड़ियों में कैद मा भारती को आज़ाद करवाने में प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों सरदार भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस 23 मार्च की याद में उपखण्ड जमवारामगढ़ के ग्राम पंचायत खवारानीजी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में अमित राज फाउण्डेशन एवं भारत पथिक संस्थान जयपुर के साझा प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर के दौरान कुल 40 रक्तदानियों ने रक्तदान किया ।इस अवसर पर आई एन एस विक्रमादित्य पर आरूढ़ होने वाली प्रथम भारतीय महिला विंग कमाण्डर प्रियंका चौधरी ने अपने उदबोधन के दौरान बोलते हुए कहा कि माँ भारती की आज़ादी के लिये हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हँसते हँसते फांसी के फंदे को चूमकर गले डाल लिया और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए तो क्या हमारा इतना भी फ़र्ज़ नहीं बनता की हम उन्हें उनकी जयंती व पुण्य तिथियों पर मा भारती के वाशिंदों की सलामती के लिये कुछ जनसरोकार से जुड़े कार्यों जैसे रक्तदान , नेत्रदान , स्वच्छता संबंधी कार्य , युवाओं में कौशल विकास आदि में अपना सम्भव योगदान तो दे ही सकते हैं ताकि देश व देशवासी उत्तरोत्तर आगे बढ़ सकें ।साथ ही उन्होंने युवाओं से बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया तथा रक्तदानियों को मोमेंटो , प्रशस्ति पत्र व वीर सपूतों की तस्वीर देकर सम्मानित किया ।भारत पथिक संस्थान के सुरेश चंद्र बिलोनिया ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ने से हम भाईचारा , सदभाव , समानता व सहयोग की भावना का विकास कर पाने में सक्षम हो सकेंगे जिससे हम मिल जुलकर काम करते हुए विकसित भारत की संकल्पना को साकार रूप दे पाएंगे । इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री ताराचंद चौधरी , शास्त्री सत्यनारायण इंदौरिया आदि ने भी रक्तदानियों व उपस्थित युवाओं को नशे की प्रवृत्ति व असामाजिक गतिविधयियों से अपने को दूर रखने की सीख देते हुए अपने उदबोधन के जरिये उन्हें एक नई दिशा देने का प्रयास किया ।शिविर के दौरान शिक्षक रामजी लाल राजोरिया ने 10 वीं बार तथा युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक दीवान ने 7 वीं बार रक्तदान करते हुए रक्तदानियों को अभिप्रेरणा देने का प्रयास किया ।शिविर के आयोजक अमित कुमार जांगिड़ ने बताया कि रक्तदाताओं को रक्तदान से पूर्व व पश्चात दोनों समय फलाहार ,जूस , चाय ,कॉफ़ी व समोसे का नाश्ता दिया गया तथा गणमान्यों के हाथों मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया । शिवपुरा विद्यालय प्रधनाध्यपक राज कुमार शर्मा ने मंच संचालन के कार्य के दौरान बीच बीच में युवाओं को अपने सपनों को साकार करने हेतु प्रेरक प्रसंगों के जरियेअभिप्रेरित किया ।
जनसरोकार के इस महत्वपूर्ण शिविर में बी एड इंटर्न मुकेष्ठ कुमार , अभिषेक कुमार जाँगिड़, प्रबोधक रामकिशन माली , शिक्षक गोधा राम रैगर , महेंद्र कुमार , लविश कुमार ,
मोहन लाल मंडोतिया, अनिल बिलोनिया, सिक्योरिटी गार्ड कृष्ण कुमार शर्मा , उदयराज सेन , रामू लाल मीणा , अनिल कुमार जाँगिड़ , निशा जांगिड़ सहित बहुत सारे गणमान्य व युवा उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
