नियुक्ति पत्र पाकर खिले नवनियुक्त कार्मिकों के चेहरे,जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित।

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर 29 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली जुड़कर नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करने के साथ ही उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तर पर जालोर क्लब में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में आज आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पांचवी विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा हैं तथा विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा, किसान, महिला, वृद्ध एवं गरीब के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में नकल मुक्त परीक्षाओं का आयोजन करवा सफल परीक्षार्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए हैं।
नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र
जिला स्तरीय समारोह में अतिथियों द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नवनियुक्त छात्रावास अधीक्षक महेश कुमार, हीराराम, आशीष नवारिया व नितेश तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में नियुक्त सुपरवाईजर रेणू, एवन बाई व पवन कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर डिम्पल चौहान व निर्मला कुमार व एएनएम खुशबू सैन को नियुक्ति पत्र के साथ वेलकम किट प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजौरा, जसराज राजपुरोहित, श्रवणसिंह राव, रवि सोलंकी, दीपसिंह धनानी, मंजू सोलंकी, ओबाराम देवासी, बाबुलाल मेघवाल, मंगलसिंह सिराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भेराराम जाणी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनलाल विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी व बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक व लाभार्थी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
