जालौर में महिला मोर्चा द्वारा हिंदू नव वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया।
|
😊 Please Share This News 😊
|

जालौर-आज महिला मोर्चा द्वारा श्रीमती मंजू सोलंकी बताया हिंदू नव वर्ष जालौर के हरिदेव जोशी सर्कल पर मनाया गया इस अवसर पर दीपक जलाएं ,रोशनी की, रंगोली बनाई ,मिठाइयां बाटी, एवं सब का मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर श्रीमती मंजू सोलंकी ने विस्तरत से जानकारी देते हुए बताया कि आज 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है अर्थात आज नवरात्रि का पहला दिन है उसी के साथ हिंदू कैलेंडर बदल गया है और विक्रम संवत शुरू हो गया है हिंदू नव वर्ष का पहला महीना चैत्र होता है हिंदू नव वर्ष पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं एवं देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं साथ ही दान भी करते हैं आज हिंदू नव वर्ष का गर्म जोशी एवं ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया एवं कार्यक्रम किया आज घरों एवं गांव गलियारों को
भगवा ध्वज पत्ताको से सजाया गया और नए साल का जश्न मनाया गया इस अवसर पर श्रीमती मंजू सोलंकी, नीलम परमार, अलका गुप्ता, बीना शर्मा, मीना, सुरभि, अर्चना,इंदु, सपना, पिंकी, सौरभ, कविता आदि मौजूद रही
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
