जीनगर समाज कोटा द्वारा ‘गणगौर पर्व’ की ‘महिला कलश शोभा यात्रा 2025’ का सफलतम आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

कोटा-जीनगर समाज कोटा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज के गौरवमयी, समृद्धिशील व सांस्कृतिक ‘गणगौर पर्व’ की ‘महिला कलश शोभा यात्रा 2025’ का 31 मार्च 2025 ई. (सोमवार) को सफलतम आयोजन हुआ।समाज की वरिष्ठ महिलायें श्रीमती लच्छी टांडेल, श्रीमती कमला सोनगरा, श्रीमती रामेश्वरी चौहान आदि के कुशल मार्गदर्शन में यह आयोजन कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित प्राचीनतम मंदिर ‘बीड़ के बालाजी’ परिसर में आयोजित हुआ।महिलाओं द्वारा गणगौर गीत गायन के साथ गणगौर-प्रतीक कलशों की तीन जलेलियों की साज सजावट व पूजा अर्चना किये जाने के बाद ‘बोली आयोजन’ हुआ। इस बोली-आयोजन में एक बड़ी जलेली श्रीमती सुनीता चौहान के और दो छोटी जलेलियों में एक श्रीमती रेखा सोनगरा व एक श्रीमती फूलन पंवार के नाम रही।’बोली-आयोजन’ के बाद यह “महिला कलश शोभा यात्रा” मंदिर परिसर से रवाना हुई। गणगौर गीत गाती समाज महिलाओं के संग शुरु हुई इस शोभा यात्रा में सिर पर जलेलियाँ लेकर चल रही यह तीनों महिलाएं अपने इस गौरवमयी सामाजिक-पर्व को गौरवता प्रदान कर रही थी।समाज के वरिष्ठ सदस्य बिरधीचंद जी सोनगरा व गिरधारी लाल जी पंवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ युवाजन सत्यनारायण जीनगर, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, महेन्द्र चौहान, गोविन्द टांडेल शिव शंकर सोनगरा, कालू पंवार आदि ने इस ‘शोभा यात्रा’ की व्यवस्था को कुशलता व जिम्मेदारी से निभाया।बीड़ के बालाजी मंदिर परिसर से शुरु हुई यह शोभा यात्रा क्षेत्र मार्ग से होती हुई गिरधारी लाल जी पंवार के निवास पर पहुंची और यही पर गणगौर गीत के साथ इस शोभा यात्रा का समापन हुआ।यात्रा समापन के बाद श्रीमती संतोष पंवार की कुशल व्यवस्था में यही पर स्वादिष्ट सामूहिक भोज का आयोजन हुआ।
शालीनता व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुए समाज के इस गौरवमयी आयोजन पर सभी उपस्थित समाजजनों व क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
समाचार-प्रस्तुति: जीनगर दुर्गा शंकर गहलोत, कार्यक्रम-संयोजक (पूर्व महामंत्री, श्री जीनगर समाज पंचायत, कोटा (राज.)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
