श्री बाल हनुमान शनिदेव चामुंडा माता प्रतिष्ठा के द्वितीय दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न।

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-हरिओम कुटिया भीनमाल में श्री बाला हनुमान शनिदेव व चामुंडा माता प्रतिष्ठा के दूसरे दिन आचार्य शास्त्री यशवंत व्यास के सानिध्य में प्रातः पूजन निक्षेपान्त वास्तु, स्नपन विधि, हवनात्मक लघुरुद्र मूर्ति मूर्तिपति लोकपाल पूजन हवन शान्तिक पौष्टिक हवन धान्यदिवास शयनादिवस सायं पूजन आरती व रात्रि में श्री सीताराम सुंदरकांड पाठ सेवा समिति सिरोही द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन महंत श्री 1008 प्रेमभरती जी महाराज व महंत श्री कपिलगिरी जी महाराज के सानिध्य मे द्वितीय दिवस का कार्य धूमधाम से संपन्न हुआ कल हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः वृषभ लग्न में बाला हनुमानजी शनिदेवजी व चामुंडा माताजी की मूर्ति प्रतिष्ठित होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
