रक्त दान कर मनायीं बाबा साहेब एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती।

😊 Please Share This News 😊
|

फुलेरा-ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे की फुलेरा शाखा ने बाबा साहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर के 134 वें जयंती समारोह एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 207 लोगों ने रक्तदान किया।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए व जेसीसीएस बैंक के चेयरमैन एवं जोनल कोषाध्यक्ष श्री घासी राम नरेडिया ने अध्यक्षता की।सभी रक्तदाताओं को गिफ्ट, रक्तदान प्रमाण पत्र व भीम पट्टा देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात भीम भोज का आयोजन किया।मंडल अध्यक्ष श्री राम सिंह, मंडल सचिव श्री चरण दास मीणा, मंडल कोषाध्यक्ष श्री राम बाबू लाल गौतम, मंडल अतिरिक्त सचिव श्री प्रेम चंद वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।फुलेरा शाखा के पदाधिकारी रामनाथ वर्मा, हरकैलाश मीणा, पूरण मल वर्मा, मुकेश कुमार मीना, किशन गोपाल मीना व कालू राम रैगर ने अतिथियों का स्वागत किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
