नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , छोटे छोटे उपायों से पृथ्वी संरक्षण में हिस्सेदारी लें युवा- बी के गीता दीदी। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

छोटे छोटे उपायों से पृथ्वी संरक्षण में हिस्सेदारी लें युवा- बी के गीता दीदी।

😊 Please Share This News 😊

भीनमाल– विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2025 को भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा युवाओं और बच्चों में पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु सेमिनार और चित्र/ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसका विषय था ” हमारी पृथ्वी, हमारी जिम्मेदारी” 52 जितने प्रतिभागियों ने सम्मुख और 13 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से चित्र पोस्टर बनाने में भाग लिया। दीप प्रज्वलन के साथ भ्राता वरद सिंह जी परमार ( बीजेपी के वरिष्ठ नेता, व्यवसायी ) और पंचायत समिति सदस्या मफ़रि कंवर जी ने अपनी शुभकामनाएं दी कि जिस धरती मां ने हमें संभाला है, उनकी हम भी गंदगी, से प्रदूषण से सम्भाल करे ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।  बी के गीता बहन प्रभारी भीनमाल ने छोटे छोटे उपाय बता कर प्रतिज्ञा कराई । आपने प्रतिदिन एक पद या पौधे को पानी पिलाना, धूम्रपान और वाहन के अति उपयोग न करना , खाद्य कचरे को प्लास्टिक बैग में न फेंकना, छोटे प्लास्टिक कचरे को बॉटल्स में इकट्ठा करना आदि अनेक कदम संरक्षण के प्रति बताए।  बी के राधा ने प्रकृति के तत्वों में कहीं भी प्रदूषण होने को रोकने की बात कही।  बी के अंजली ने भी पृथ्वी दिवस मनाने की महत्ता पर विचार रखे।  वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष भ्राता मानक मल खंडारी ने समापन में संस्थान के वृक्षारोपण, स्वस्थ और स्वच्छ समाज निर्माण के कार्यक्रम की सराहना की।  विजेता बच्चों को इनाम और सभी प्रतिभागियों को ईश्वरीय उपहार प्रदान किया गया।  बी के गीता दीदी को को आज ही पृथ्वी संरक्षक महिला के रूप में गुडविल एम्बेसडर का अवार्ड  भारत गुड टाइम्स NGO से मिला।    : प्रतियोगिता में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर एहसानी मनीष अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर रसीला माली, तृतीय स्थान पर प्रिया, एवं चतुर्थ स्थान पर नैना वैष्णव विजेता हुए।   कार्यक्रम में डॉ लता जांगिड, एडवोकेट ललित भंडारी, युवी देवासी, मीठालाल जांगिड, मुकेश कुमावत, देव वैष्णव, बी के कीर्ति, कुमुद बहन उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अहसानी अग्रवाल और उसके द्वारा बनाया गया चित्र।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!