जीनगर समाज एकीकरण का तीन – दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू।

😊 Please Share This News 😊
|

झुंझुनूं– जीनगर समाज एकीकरण वेलफेयर सेवा समिति की ओर से शनिवार को जीनगर समाज अतिथि भवन में अधिवक्ताओं का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ। जिसमें जीनगर समाज का राष्ट्रीय स्तर पर गठन करने व रजिस्टर्ड कर समाजोपयोगी बनाए जाने के लिए मंथन किया और संविधान को समाज के अधिवक्ताओं द्वारा पारित कर आजीवन सदस्यता ग्रहण की। अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को महिलाओं की बैठक होगी।जिसमें एकीकरण के एक ध्वज, एक गान,एक विधान व एक प्रतीक को लेकर चर्चा करने के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन कर उसमें देशभर के लोगों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान प्रधान सेवक महेश सोनगरा ने एकीकरण के उद्देश्यों व संगठित समाज के संविधान को प्रस्तुत किया।एकीकरण टीम के राष्ट्रीय सेवक कृपाल सिंह पंवार, ताराचंद सोलंकी,ताराचंद पंवार, किशोर डाबी,पन्नालाल चौहान, किशनलाल खत्री, रवि राठौड़, कमल किशोर चौहान, मंजू खत्री, दीनदयाल सोलंकी ,जीनगर समाज सेवा समिति झुंझुनू के अध्यक्ष अनिल कुमार जीनगर, मंत्री मंगतूराम कच्छावा, सहमंत्री प्रदीप कुमार सोलंकी, कोषाध्यक्ष महेश राठौड़, उपाध्यक्ष काशीराम गहलोत आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
