परमार राजवंश की कुलदेवी श्री अर्बुदा माताजी का सिलासन में तीसरे पाटोत्सव और ध्वजारोहण का भक्तिपूर्वक और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

😊 Please Share This News 😊
|

सिलासन/भीनमाल-परमार राजवंश की कुलदेवी जगत जननी श्री अर्बुदा माता जी के पावन धाम, सिलासन में तीसरे पाटोत्सव और ध्वजारोहण का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा,भक्तिपूर्वक और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन ऐतिहासिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक बना, साथ ही माता जी के अनगिनत भक्तों के लिए यह एक ऐसा अवसर बना,जहाँ उन्हें भक्तिभाव और आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ।
रात्रि को माँ अर्बुदा जी के मधुर भजनों की भक्ति से परिपूर्ण संध्या ने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके उपरांत प्रातःकाल वंदना, यज्ञ एवं देवी की महाआरती का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। परमार वंशजों सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों की पावन उपस्थिति में माँ अर्बुदाजी के मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण की दिव्य विधि पूर्ण की गई। इसके पश्चात प्रेम एवं भक्ति के साथ महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें समस्त भक्तों ने माता की कृपा का प्रसाद ग्रहण किया।अर्बुदा माता जी के इस पावन तीर्थ धाम में उपस्थित समस्त भक्तजनों ने माँ अर्बुदा की दिव्य आराधना की। श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की कि माँ अर्बुदा जी अपनी असीम शक्ति से सम्पूर्ण मानवता की रक्षा और कल्याण करें। माँ का आशीर्वाद सभी के जीवन में हमेशा
बना रहे, यही सच्ची श्रद्धा और विश्वास है।इस कार्यक्रम में सैकड़ों
की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही देश
में अमन और शांति के लिए एवं युवाओं को नशें से दूर रखने के लिए प्रार्थना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
