राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के जिलास्तरीय कार्यक्रम का सामतीपुरा में जिला कलक्टर निशांत जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ
😊 Please Share This News 😊
|
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से ग्रामीण खेल प्रतिभाएं निखरेगी-कलक्टर
जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सोमवार को खेल दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर निशांत जैन के मुख्य आतिथ्य में भव्य शुभांरभ हुआ। ग्रामीण ओलंपिक खेल का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामतीपुरा के खेल मैदान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, स्थानीय सरपंच अणसी देवी सहित जिला क्रीडा परिषद के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
–::जिला कलक्टर ने मार्च पास्ट को सलामी दी तथा ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई::–
जिला स्तरीय कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा रामा ग्राम के दल द्वारा गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वही परम्परागत वेशभूषा में बालिकाओं सहित सामतीपुरा, महेशपुरा व सरदारगढ़ की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मार्च पास्ट को सलामी दी व ध्वजारोहण किया। आयोजन के दौरान ग्रामीणों को राजीव गांधी ओलम्पिक खेल में निर्धारित नियमों व विधियों का पालन करते हुए सच्ची क्रीडा भावना के साथ खेलने की शपथ दिलवाकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर एक सराहनीय कदम उठाया गया हैं। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप बजट घोषणा की अनुपालना में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आयु वर्गों के लोगों को खेलने का अवसर मिलेगा जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों से नई प्रतिभाएं निखरेगी ।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान कर इन्हें आगे लाना एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है। इन खेलों से गांवों में आपसी खेल भावना के जरिए सद्भाव बढ़ेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से सभी वर्गों को खेल में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। जिले में लगभग 43778 खिलाड़ी पंजीकृत हुए हैं व 3510 टीमो का गठन किया गया है। पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उठाये गए इस कदम की सराहना करते हुए ग्रामीणों से इप खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।
DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |