शिव सेना जिला अध्यक्ष सिरोही ने मुख्यमंत्री भजनलाल जी से राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की मांग की।

😊 Please Share This News 😊
|

सिरोही /पिण्डवाडा- शिव सेना जिला अध्यक्ष रमेश रावल ने राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा को पत्र भेज कर विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी के दरबार को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की मांग की गई व राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए सांसद श्री लुंबाराम जी चौधरी व पंचायती राज मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी व मंत्री श्री जोगेश्वर गर्ग व विधायक श्री समाराम जी गरासिया ने सरस्वती माताजी अजारी को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए भेजे गए सभी दस्तावेज व वन मंत्री श्री संजय जी शर्मा साहब ने मारकुण्डेश्वर महादेव को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए उचित कार्यवाही हेतु पंचायती राज मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी को पत्र भेजा गया है लेटर क्रमांक संख्या R 962 व राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए विधायक श्री समाराम जी गरासिया ने राष्ट्रपति महोदया श्री दौपदी मुर्मू जी राज्य पाल महोदय श्री कलराज मिश्रा जी व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहब व पूर्व वन मंत्री श्री हेमाराम जी चौधरी व जिला कलेक्टर सिरोही को लिखित पत्र देकर अवगत कराया था और वन विभाग सिरोही ने प्रस्ताव बना कर राजस्थान सरकार को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए भेजा गया है विधायक समाराम जी गरासिया ने जिला कलेक्टर सिरोही को पत्र भेज कर राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की एन ओ सी की अनुशंसा की गई है ग्राम पंचायत अजारी व ग्राम पंचायत बसंतगढ ने वन विभाग सिरोही को एन ओ सी दी गई है राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनता है तो भारत देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर जीव के लिए मोर उधान बनेगा तो राष्ट्रीय पक्षी मोर जीव की सुरक्षा होगी अवैध खनन बंद होगा पर्यावरण की रक्षा के लिए अवैध पेड़ पौधों की कटाई बंद होगी राजस्थान का पहला राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान सरस्वती माताजी अजारी में बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा को पत्र भेज कर विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की मांग की गई व सरपंच लीला देवी देवासी व पंचायत समिति सदस्या श्री रंबा देवी माली व खुशवंत सिंह चौहान ने राष्ट्रपति महोदया श्री दौपदी मुर्मू जी के पत्र की पालना करवाने के लिए राष्ट्रपति महोदया श्री दौपदी मुर्मू जी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी गुरुदेव श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी केबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह जी शेखावत साहब व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव उधोग पति नीता अंबानी जी व जीव प्रेमी श्री अनन्त अंबानी जी उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी जी
शिक्षा मंत्री श्री मदनलाल जी दिलावर व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन जी राठौड़ साहब व पूर्व मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी उप मुख्यमंत्री श्री प्रेम चन्द बैरवा जी सांसद श्री लुंबाराम जी चौधरी व पंचायती राज मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी व मंत्री श्री जोगेश्वर गर्ग व जिला अध्यक्ष श्री रक्षा भंडारी जी व राजस्थान सरकार व भारत सरकार तक पत्र भेज कर महिला शक्ति गौरव का प्रतिक देश ही नहीं विश्व की सबसे लोकप्रिय दुनिया की सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली महिला शक्ति गौरव देश के माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी की माताजी स्वगीर्य श्री हीरा बा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की मांग करने के बाद भी जिला कलेक्टर सिरोही के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है विद्या कला व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी मात्र एक मंदिर है सरस्वती माताजी अजारी में महाकवि कालिदास व मारकुण्डे ऋषि ने मृत्यु पर विजय इस मंदिर में पाई थी इतिहास गवाह है मंदिर हजारों वर्ष पुराना है आज भी इस मंदिर की देख रेख की पूरी जिम्मेदारी पद्मश्री महाराजा श्री रघुवीर सिंह जी देवड़ा सिरोही दरबार के द्वारा की जाती है और पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उप राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री भैरोसिंह शेखावत साहब ने 1997 में इस धाम को पर्यटन स्थल व राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की घोषणा की गई थी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी ने 2016 में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की घोषणा की गई थी और राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए 153 बीघा सरकारी भूमि में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए राजस्थान सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजा गया था विकास को तरसता मारकुण्डेश्वर महादेव मंदिर अजारी राजस्थान का मात्र एक मंदिर होने के कारण लाखों भक्तों का आना जाना रहता है राजस्थान सरकार व भारत सरकार के मंत्री दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया करते है इस मंदिर में मन्नत मांगी जाती है और मन्नत पूरी होने पर कोपी पेन व चांदी की जीभ का प्रसाद चढ़ाई जाती है मंद बुद्धि वाले बच्चो के लिए यहां मन्नत मांगी जाती है इस तीर्थ स्थल को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड चैयरमेन भारत सरकार श्री सुनील जी सिंधी साहब ने उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी जी व वन मंत्री श्री संजय जी शर्मा साहब को पत्र भेज कर राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने व राजस्थान सरकार से राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की राजस्थान सरकार से सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने की मांग की गई है श्री सुनील जी सिंधी साहब मां सरस्वती माताजी अजारी के भक्त हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी को भी 2016 में पत्र देकर राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की मांग की गई थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
