प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने बजट घोषणाओं, हीट वेव प्रबंधन, मानसून पूर्व तैयारियों व पौधारोपण के संबंध में विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक।

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर 27 मई। जिले के प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं, हीट वेव प्रबंधन, मानसून पूर्व तैयारियों व पौधारोपण के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिला प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 एवं बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यों में गति लाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के तहत केशवना में घुमन्तु-अर्द्धघुमन्तु समुदाय के बच्चों के लिए छात्रावास निर्माण, नून में हवाई पट्टी की मरम्मत, रखरखाव व उन्नयन कार्य, अटल ज्ञान केन्द्र, आहोर में नवीन कन्या महाविद्यालय, जिला मुख्यालय पर बालिका गृह सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
प्रभारी सचिव ने ग्रीष्म ऋतु में जिले में हीट वेव की स्थिति को देखते हुए पेयजल, डिस्कॉम एवं मेडिकल विभाग के अधिकारियों को हीट वेव्स से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नरेगा स्थलों पर ओआरएस व हैल्थ चैकअप सुविधा उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए हीट वेव व मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए एसी व कूलर युक्त वार्ड सुविधाएँ सुनिश्चित करने तथा रोगियों को अविलम्ब उपचार मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एएनएम द्वारा नरेगा स्थलों पर ओआरएस, हैल्थ चैकअप की सुविधा सुनिश्चित करने की बात कही।
पम्पिंग स्टेशनों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावें
उन्होंने पीएचईडी एवं डिस्कॉम के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए तैतरोल, बागोड़ा व उम्मेदाबाद पम्पिंग स्टेशनों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावें जिससे पेयजल सप्लाई में कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर लू-तापघात से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने जिले में सुचारू पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर विभागीय अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिए। उन्होंने इनके संबंध में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, शिकायत रजिस्टर संधारित करने तथा 24 घण्टे निरंतर हेल्प डेस्क संचालित करने की बात कही। प्रभारी सचिव ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कंटीजेंसी प्लान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर परिवहन द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के बात कही।
सार्वजनिक स्थानों पर छाया व पेयजल का किया जावें इंतजाम
प्रभारी सचिव ने नगर परिषद के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, बाजारों में आमजन के लिए पर्याप्त छाया, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने तथा फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखे जाने के निर्देश दिए।
मानसून पूर्व आवश्यक तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मानसून पूर्व सड़कों का मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून पूर्व जिले में स्थित बांधों की पाल के रखरखाव फाटकों के संचालन के संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मानसून को देखते हुए नदियों के बहाव क्षेत्र में आने वाली रपट व पुलिया पर गेज मीटर एवं एवं सावधानी बोर्ड के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व तैयारियाँ सुनिश्चित करते हुए आवश्यक संसाधन यथा-टॉर्च लाईट, मड पंप, रस्सी इत्यादि की व्यवस्था किये जाने की बात कही।
हरियालो राजस्थान के तहत सघन वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश
बैठक में उन्होंने ‘‘हरियालो राजस्थान’’ वृक्षारोपण अभियान को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जालोर जिले में वन, मेडिकल, नगरीय निकाय, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायतीराज, उद्यानिकी, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कुल 14.69 लाख पौधें लगाए जाने है जिसके लिए विभाग पूर्व तैयारियाँ करते हुए साइट सलेक्शन, गड्ढें खुदवाने, सुरक्षा उपाय व पौधों की खरीद संबंधित तैयारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने जिले की विभिन्न विभागों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रभारी सचिव ने नशामुक्ति जागरूकता अभियान के पोस्टर का किया विमोचन
प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। जागरूकता पोस्टर के माध्यम से स्कूल के बच्चों ,कॉलेजों के छात्रों व आमजन को नशा नही करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, उप वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, डिस्कॉम के एसई धर्मेन्द्र प्रजापति, पीएचईडी के एसई संजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी.आर.माधव, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भेराराम, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
