नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खेड़ा बोरटा गांव में राजेश्वर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं विशाल तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आगाज। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

खेड़ा बोरटा गांव में राजेश्वर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं विशाल तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आगाज।

😊 Please Share This News 😊

भीनमाल – निकटवर्ती खेड़ा बोरटा गांव में राजेश्वर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं विशाल तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भव्य शोभायात्रा व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है पंच कुंडीय महायज्ञ के प्रधान आचार्य डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि दिनांक 27, 28 , और 29 में को तीन दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु भगवान का कार्यक्रम विधिवत शुभारंभ 27 तारीख को भगवान गणेश गौरी को वंदन के साथ सूर्य की प्रथम रश्मि को गौ दुग्ध अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ किया गया इस अवसर पर राजाराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर दिनांक 27 को विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ एवं गुलाल के रंगीन विशाल मंगल कलश एवं नवीन परिधान के साथ बाल कन्याएं मंगल कलश लेकर एवं महिलाएं मंगल गीत के साथ शोभायात्रा का आगाज हुआ शोभा यात्रा ग्राम के विविध क्षेत्र से निकलती हुई मंदिर परिसर पर पहुंची इस अवसर पर राजा राम भगवान के परम तेजो में भगवती बाई संत रंध 1008 के साथ विविध संतों का समागम हुआ संतों एवं 1008 श्री श्री भगवती चेन्डा के पवित्र धाम से पधारने पर विशेष स्वागत एवं अभिनंदन किया गया भगवती बाई ने शिक्षा संस्कार एवं राष्ट्र सेवा को लेकर विविध आयामों पर अपना आवश्यक बात कही , । इस अवसर पर दिवस 29 मई ( गुरुवार ) को प्रातः शुभ बेला में मंगल कलश एवं विविध मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ कार्य रहेगा इसमें विविध प्रतिष्ठा में चढ़ा एक लाभार्थी भी अपना सहयाेग्यापित कर रहे हैं इसी के साथ समाज के चौधरी आ जाना समाज आज भी समाज के अभूतपूर्व सहयोग से चौधरी आंजना समाज शिक्षा संस्कार एवं सेवा से है इस अवसर पर विट्ठल महाराज की मार्गदर्शन में भारतवर्ष विविध प्रति से आए वेद ऋचाओं के साथ स्तवन स्तुति एवं विराट पंचकुंडीय महायज्ञ विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है

इस अवसर पर ग्राम खेड़ा बोर्ड सहित अपने मारवाड़ क्षेत्र के विविध हा प्रशासनिक अधिकारी नेता अभिनेता एवं उद्योगपति सहित गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे ग्राम वासियों ने सब के सहयोग पर अपार आभार व्यक्त किया , इस अवसर पर बडी संख्या मे पुलिस प्रशासन , जाब्ता एवं स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग रहा ।

शोभायात्रा में इनका रही पावन उपस्थिति :-

दयाराम महाराज के पावन सानिध्य शिकारपुर धाम , चेन्डा धाम से मातु श्री देवी स्वरूपा भगवती बाई , उम्मेदाबाद मठ आशाभारती माराज , मांडवला से लालभारती महाराज , केशवना से दुर्गाराम महाराज , खरेड़ी नगाराम महाराज , पारलू से प्रकाशराम महाराज , नादिया से प्रभुराम महाराज , पालनपुर से महेन्द्र दास महाराज , तवाव सहित विविध जगहों से साधू संत उपस्थित रहे । इस अवसर पर आंजना कलबी समाज , राजेश्वर विकास सेवा संस्थान खेड़ा बोरटा सहित समस्तग्रामवासि उपस्थित रहे।

आज ये होगा कार्यक्रम :-

प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन प्रातः 6 बजे राजेश्वर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा , पूर्णाहुति सहित चढ़ावे के लाभार्थि परिवारो का बहुमान किया जाएगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!