नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जोधपुर में पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन में वन विभाग की ओर से आयोजित 73वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

जोधपुर में पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन में वन विभाग की ओर से आयोजित 73वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया।

😊 Please Share This News 😊

जोधपुर । इस मौके पर पौधारोपण किया और स्मृति वन में 5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले बोटेनिकल गार्डन एवं 2 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित होने वाली लव-कुश वाटिका का शिलान्यास किया।
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन आज की प्राथमिक जरूरत है। इसके लिए हर स्तर पर भागीदारी निभाने के लिए आगे आने का आह्वान है। राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज पूरी दुनिया इस बारे में चिन्तित है। इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों और पर्यावरण चेतना में भागीदारी का संदेश नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है।
इन विकास कार्यों से प्रकृति की गोद में स्थित कैलाश सांखला स्मृति वन देश-दुनिया में अपनी अनूठी पहचान कायम करेगा। पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा और जोधपुर के लिए नवीन पर्यटन स्थल विकसित होगा। इसके विकास में जनभागीदारी से विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। स्मृति वन में पौधों के संरक्षण के लिए अपील है। इस क्षेत्र की बेरी गंगा से संबंधित समस्याओं का हल वन विभाग ने कर दिया है।
टाईगर मैन पद्मश्री कैलाश सांखला बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। बचपन में साथ बिताए क्षणों की यादें ताजा की। प्रदेश में वन संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में वन विभाग द्वारा संतोषजनक कार्य किए जा रहे हैं। पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में मारवाड़ की अहम भूमिका रही है। खेजड़ली में वृक्षों की रक्षा के लिए दिया गया बलिदान देश-दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक असाधारण एवं ऐतिहासिक घटना थी।
सड़कों के रख-रखाव के लिए स्थानीय निकायों को विशेष अनुदान का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही फीडबैक के आधार पर सभी प्रकार के विकास कार्य कराए जाएंगे। आईटी क्षेत्र के माध्यम से युवाओं को सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए जोधपुर में फिनटेक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। चिकित्सा, शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाएं संचालित हैं और अब राजस्थान को मॉडल स्टेट माना जाता है।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन विभागीय गतिविधियों में उल्लेखनीय तरक्की के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोेक गहलोत का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वन विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही हुई अच्छी बारिश से विभागीय गतिविधियों को सम्बल मिला है और विभाग द्वारा वृक्षारोपण गतिविधियां युद्धस्तर पर चलाई जा रही हैं।
प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जोधपुर एवं राजस्थान के ऐतिहासिक विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल और समर्पित प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास में प्रदेश को पहचान मिली है।
समारोह में विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, श्री महेन्द्रसिंह विश्नोई, श्री किशनाराम विश्नोई, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती संगीता बेनीवाल, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी, रीको निदेशक श्री सुनील परिहार, राजस्थान मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड, श्री जसवन्त सिंह कछवाह, प्रो. अयूब खान, श्री नरेश जोशी, श्री सलीम खान, वन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. दीपनारायण पाण्डेय, संभागीय आयुक्त श्री कैलाशचन्द्र मीणा, जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा सहित जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारीगण, औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमी एवं व्यवसायी, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी, वन विभाग के अधिकारीगण एवं कार्मिक, पर्यावरणप्रेमी एवं आमजन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!