योग को प्रतिदिन जीवन की दिनचर्या में शामिल कर बने निरोगी – पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल।

😊 Please Share This News 😊
|

सांचौर– ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सांचौर उपखंड मुख्यालय पर सीनियर सेकंडरी विद्यालय में विशाल योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि देवजी भाई पटेल एवं उपखंड अधिकारी प्रमोद चौधरी के उपस्थित में उपखंड प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया।योग दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा आंधप्रदेश के विशाखापत्तनम के राष्ट्रीय समारोह का लाइव प्रसारण देखा गए एवं उसके बाद सभी ने मिलकर योग क्रियाएं की ।
पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कहा कि सिर्फ 21 जून एक दिन ही नहीं बल्कि अपने जीवन की दिनचर्या में योग का शामिल किया जाए ताकि मन और तन दुरुस्त हो सके।योग को पूरे विश्व ने अपनाया है एवं इससे जटिल से जटिल बीमारियां ठीक हुई है । हमे जीवन में योग को करके आरोग्यवान बनाना चाहिए।उपखंड अधिकारी प्रमोद चौधरी ने कहा कि पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में सांचौर में भी भव्य आयोजन किया गया है ।
इस दौरान सांचौर के प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, आम जनता सहित सैंकड़ों युवा,
बच्चे महिलाएं उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
