राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन हॉकी व वॉलीबॉल मैचों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम ग्रामीणों सहित विद्यार्थियों व युवाओं में दिखा अपार उत्साह
😊 Please Share This News 😊
|
9जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के तीसरे दिन ग्राम स्तर पर हॉकी व वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तीसरे दिन जिले की सभी 307 ग्राम पंचायतों पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में खिलाड़ियों ने बुधवार को हॉकी व वॉलीबॉल मैचों में ग्रामीण बुजुर्गों, युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ट खिलाड़ियों सहित आम ग्रामीणजन ने राज्य सरकार की मंशा अनुरूप बढ़-चढकर भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिले में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल ग्रामीण प्रतिभा प्रदर्शन के लिए सही मंच साबित होंगे जिससे खेल के क्षेत्र में बच्चों-युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर खिलाड़ियों एवं आमजन में भारी उत्साह नजर आया।
-:वॉलीबॉल में 574 व हॉकी में 108 टीमों ने लिया भाग:-
जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत तीसरे दिन वालीबॉल में 574 टीमों के 5437 खिलाड़ियों तथा हॉकी में 108 टीमों के 2146 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
-:कलाजत्था के माध्यम से हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:-
ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान जिलेभर में मंगलवार को सायंकाल विभिन्न स्थानों पर कलाजथा के माध्यम से लोक कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी जाकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही ग्रामीणों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया वही ग्रामीणों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा करवाने के लिए प्रेरित करने सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दीगई। जिले की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कलाजत्था के माध्यम से खेल द्वारा सौहार्द व सद्भावना के साथ नेतृत्वक्षमता व टीम भावना से कार्य किये जाने का संदेश दिया। सांस्कृतिक गतिविधियों के दौरान विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने भी राजस्थानी लोक गीत व लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी।
-:गुरूवार को ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का होगा समापन-:
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तहत चल रही ग्राम स्तरीय प्रतियोगिता का 1 सितम्बर, गुरूवार को समापन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें विजेता टीमों व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
–::12 सितम्बर से ब्लॉक व 22 सितम्बर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन–::
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2022 के तहत जिले में 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक ब्लॉक स्तरीय एवं 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |