ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल में मनाई गई संस्था की प्रथम प्रशासिका की साठवीं पुण्यतिथि।

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-इंदिरा कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में आज श्रद्धा पूर्वक संस्था की प्रथम प्रशासिका जगदंबा सरस्वती जी की सातवीं पुण्य तिथि प्रसाद एवं श्रद्धांजलि के साथ उत्साह पूर्वक मनाई गई जिसमें संस्था के मुख्यालय आबू पर्वत से बीके बाबा राम भाई ग्लोबल हॉस्पिटल के असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट महेंद्र भाई भी पधारे ।
जिन्होंने सरस्वती मा के जीवन पर प्रकाश डाला अपने त्याग और तपस्या का महान मंत्र देते हुए यही कहा कि जैसे जगदंबा तीव्र तपस्या मधुर वाणी स्नेहल व्यवहार से सर्वे का छोटी उम्र में दिल जीत कर अव्यक्त वतन वास हो गई संस्था की मजबूत नींव डालने के कारण आज तक विश्व में व्यापक यह संस्था उत्तरोत्तर प्रगति कर रही है।बीके गीता दीदी ने मामा के महा वाक्यों को सुनाते हुए सभी से प्रतिज्ञा कराई कि प्रतिदिन रात्रि सोने से पूर्व 15 मिनट का ध्यान करेंगे सारे दिन के कर्मों पर नजर डालेंगे अपने कर्मों का रजिस्टर रखेंगे, एवं स्वयं का परिवर्तन करेंगे अन्य के परिवर्तन का इंतजार नहीं करेंगे ।बीके महेंद्र भाई ने अस्पताल की सेवाएं और ब्रह्मा कुमारीज की सेवाओं में कैसे सभी को अपना परिवार मानते हुए अपनेपन से कार्य किया जाता है, और समाज में सभी को ऐसे ही जुड़कर के कार्य करना चाहिए यह बात कही बड़ी संख्या में
ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम पश्चात सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।मुख्य रूप से गुमान सिंह राव, लक्ष्मण भजवाड़, दिनेश पुरी ,मंजूलता गोस्वामी ,ओमप्रकाश खेतावत,
शारदा खेतावत, नारायण लाल जीनगर, डालाराम जुंजाणी केवल दास वैष्णव और
गांव-गांव से आए हुए अनेक सदस्यों ने भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
