एसबीआई के 70वें स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर 27 जून। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 70वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कचहरी रोड़, जालोर शाखा के परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव उपस्थित रहे। कैंप के दौरान कुल 71 यूनिट आमजन द्वारा किया गया। बैंक द्वारा रक्तदाता को एक प्रशस्ति पत्र एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रशांत गहलोत, अकरम मंसूरी, बाबू लाल टाक, परमानंद भट्ट, रवि सोलंकी, सुरेश सोलंकी, महेश भट्ट, रतन सुथार, नाथू सोलंकी, अर्जुन परिहार, पारस कुमार, दिनेश परिहार, विकास प्रजापत, विकास सोनी, गणपत सिंह, उत्तम गर्ग व नीतीश भटनागर सहित बैंक कार्मिक व मेडिकल टीम उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
