नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भारत को मिली प्रतिष्ठित World Police and Fire Games-2029 की मेज़बानी। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

भारत को मिली प्रतिष्ठित World Police and Fire Games-2029 की मेज़बानी।

😊 Please Share This News 😊
नई दिल्ली-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत को प्रतिष्ठित World Police and Fire Games-2029 की मेज़बानी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि भारत को प्रतिष्ठित World Police and Fire Games-2029 की मेज़बानी मिलना हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारत को इन खेलों की मेज़बानी मिलना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में विस्तृत खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का इन खेलों के आयोजन स्थल के रूप में चुना जाना, जिसमें पुलिस, अग्निशमन और आपदा सेवाएं 50 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, एक खेल स्थल के रूप में शहर की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है।World Police and Fire Games 1985 से हर दो साल में एक बार आयोजित किए जाते हैं। शुरुआत से लेकर अब तक इन खेलों के 20 संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं (अमेरिका-8 बार, कनाडा-5 बार, यूरोप-4 बार, ब्रिटेन-2 बार और चीन-एक बार)। इन खेलों में पुलिस/अग्निशमन/चिकित्सा/आपातकालीन/आपदा सेवाओं और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं (First responders) आदि के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मी हिस्सा ले सकते हैं। भारतीय पुलिस दल ने इन खेलों में पहली बार 2007 में एडिलेड World Police and Fire Games में भाग लिया था। अंतिम World Police and Fire Games (20वां संस्करण) 26 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 के दौरान विनिपेग, कनाडा में आयोजित किए गए थे, जहाँ 133 भारतीय पुलिस खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 343 पदक (स्वर्ण-224, रजत-82, कांस्य-37) जीते थे।वर्ष 2007 में अपनी भागीदारी के बाद से भारतीय पुलिस दल ने खेलों के 8 संस्करणों में 1400 से अधिक पदक जीते हैं। World Police and Fire Games के लिए भारतीय दल का चयन उस वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक अखिल भारतीय पुलिस खेलों के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, देश में पुलिस खेलों के आयोजन के लिए शासी निकाय है, जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राज्य पुलिस बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 53 सदस्य संगठन हैं, जो हर साल 40 वार्षिक पुलिस खेलों का आयोजन करता है। किसी वर्ष अखिल भारतीय पुलिस खेलों के दौरान विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को उस वर्ष के World Police and Fire Games के लिए भारतीय टीम में चुना जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!