कांग्रेस पार्टी द्वारा जोधपुर में ‘‘संविधान बचाओ रैली’’ आयोजित हुई।

😊 Please Share This News 😊
|

जोधपुर- कांग्रेस पार्टी द्वारा जोधपुर में ‘‘संविधान बचाओ रैली’’ आयोजित हुई जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, एआईसीसी के सचिव व सहप्रभारी श्री ऋत्विक मकवाना सहित पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद व सांसद प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विगत् तीन माह में जिस प्रकार से सभी ने मिलकर संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत् संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान प्रदान किया है और आज धरातल पर आज एक मजबूत संगठन खड़ा हो सका है उसके लिए सभी उपस्थित कांग्रेसजन धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि संगठन सशक्तिकरण का कार्य होने के पश्चात् अब समय है कि केन्द्र सरकार में जिस प्रकार 11 वर्षों में जनविरोधी निर्णय किए है विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने, सरकारी कार्यक्रमों में भी कांग्रेस को कोसने के कार्य हुए। श्री राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त की गई, उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया अपने स्वार्थ के लिए भाजपा ने बिल पास कराने हेतु 150 सांसदों का निलम्बन कर दिया कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का संसद में उद्बोधन ना हो सके इसलिए माईक बंद कर दिया, इन सब असंवैधानिक निर्णयों के विरूद्ध हमें उठ खड़ा होकर केन्द्र सरकार का पुरजोर विरोध करना होगा। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार से यह प्रश्न करना आवश्यक है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की विदेश नीति को गलत बताते थे और 11 वर्षों से दुनिया के देशों में घूम रहे है, एक के बदले दस सिर लाने की बात कहते थे, पाकिस्तान को लाल आंख दिखाने की बात मोदी जी कहते थे व पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर अमेरिका से बात ना करने की बात भी कहते थे किन्तु जब देश पर संकट आया तो दुनिया का कोई देश भारत के पक्ष में खड़ा नहीं हुआ बल्कि पाकिस्तान से सीजफायर अमेरिका ने करवाया और देश का प्रधानमंत्री एक शब्द भी बोल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल चल रहा है 11 वर्ष शासन के हो गए लेकिन देश के लिए क्या किया यह भाजपा बता नहीं सकती जबकि 2022 तक किसानों की आमदनी दुगुनी करने का वादा किया था किन्तु जिस वर्ष दुगुनी करनी थी उस समय किसानों को दिल्ली की सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया और 15 माह तक किसान संघर्ष करते रहे जिसमें 700 किसानों की मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि किसानों के मार्ग में कीले बिछाई गई और आतंकवादी तक कहा गया, यही किसान की आमदनी दुगुनी करने के नाम पर केन्द्र ने किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कुछ नहीं किया उन्हें रोजगार नहीं मिला देश में नोटबंदी लागू कर दी जिससे भारी आर्थिक नुकसान किया और बेरोजगारी बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में तो बेड़ा ही गर्क कर दिया, पर्ची खोलकर ऐसी सरकार बना दी जिसे पता ही नही कि उन्हें करना क्या है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सबके है उन्हें जनता के बीच जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर स्वयं निर्णय लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 5 वर्ष से अधिक समय गुजरने पंचायत राज और निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी राजस्थान सरकार चुनाव नहीं करवा रही है जनता जानना चाहती है कि श्रीगंगानगर और भरतपुर में जिला प्रमुख का चुनाव क्यों नहीं हो पा रहा है और सरदारशहर में अचानक एडीएम कैसे बीमार हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सोच बीमार हो गई है जो जानबूझकर कार्य नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा कि भरतपुर तो मुख्यमंत्री जी का गृह जिला है किन्तु डेढ़ साल से जिला प्रमुख का चुनाव नहीं करवाया है, उन्होंने चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री को कहा कि श्रीगंगानगर और भरतपुर में जिला प्रमुख का चुनाव करवा दें भाजपा को नानी याद आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कांग्रेस नेताओं के ट्वीट से परेशान होकर बयान देते हैं किन्तु उन्हें कम से कम सही से ट्वीट करनी चाहिए ऐसी फोटो तो ना डाले जिसमें अधिकारी अपना सिर पकड़ कर बैठे है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि हम अपनी कमियां दूर करे क्योंकि यदि हम कोई कमी छोड़ेंगे तो भाजपा से देश को मुक्त करवाने में मुश्किल होगी क्योंकि अंग्रेज और भाजपा-आरएसएस की नीति एक जैसी है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को भ्रमित कर सत्ता हासिल कर लेती है। उन्होंने कहा कि आज अनेक अभियान भाजपा सरकार ने घोषित किए किन्तु उन पर कोई काम नहीं हुआ क्योंकि इस सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी भाजपा के जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता को गांव, ढाणी, वार्ड, शहर, नगर, पंचायतों में आमजन के बीच जाकर उनके दुःख, तकलीफों में शामिल होना पड़ेगा और भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों को उजागर कर ही भाजपा से मुक्ति पानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को आमजन के बीच जाना होगा जो शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्ष कार्यकारिणी की बैठकें आयोजित कर शामिल नहीं होंगे जनता के बीच सक्रिय नहीं रहेंगे वो कांग्रेस की टीम में अपना स्थान कायम नहीं रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने एक से बढ़कर एक कार्य किए है जिन्हें जनता के बीच ले जाकर बताना आवश्यक है क्योंकि राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ठप्प करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना होगा, जनसमर्थन जुटाते हुए आगामी पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी से लोकतंत्र से श्री राहुल गांधी और खड़गे साहब से प्रेम रखते हो और अशोक गहलोत जी द्वारा जोधपुर में जो 50 वर्ष जनता की सेवा की है उससे प्रेम करते हैं तो फर्ज बनता है कि कर्मठता के साथ आमजनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के कुशासन का अंत करने हेतु कमर कस कर कार्य करें और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का विजन है कि प्रदेश तरक्की के पथ पर इनता आगे बढ़ सका, लोगों को निःशुल्क ईलाज मिलना, आधारभूत सुविधाओं विस्तार हुआ, बिजली, पानी, सड़कों को लेकर काम हुआ। उन्होंने कहा कि इतना काम करने के बाद भी कांग्रेस हार गई यह कमी हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है क्योंकि हमने उचित समय पर मेहनत नहीं की इसका पश्चाताप हमें करना होगा और उठ खड़े होकर संकल्प लेना होगा कि जिस प्रकार देश के विकास के लिए और पार्टी की आन-बान-शान के लिए हमारे महान नेताओं ने कुर्बानियां दी है उसी प्रकार हम सभी को एकजुट होकर पार्टी को जिताने के लिए आमजन की दुःख, तकलीफों में शामिल होना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास बताने के लिए बताने के लिए बहुत कुछ है किन्तु भाजपा के पास स्वयं का एक कार्य भी बताने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी पैसे से प्रदेशभर में होर्डिंग्स लगा कर स्वयं को भागीरथ घोषित कर रहे है और यमुना जल लाने की बात कह रहे है जबकि एक बूंद पानी अभी तक प्रदेश में आया नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तो कोई कार्य नहीं किया किन्तु हमारी सरकार ने स्वच्छ पानी के लिए बड़े-बड़े कार्य किए जिसका उदाहरण है कि लक्ष्मणगढ़, सीकर में 1500 करोड़ से लगे प्लान्ट से फ्लोराईड मुक्त पीने का पानी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के मंत्रियों के नाम किसी को याद नहीं है केवल जो उठापठक करने वाले एक-दो मंत्री है उनका नाम जरूर जान गए है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि 9 माह तक केबिनेट मंत्री इस्तीफा देकर सरकारी कामकाज से दूर रहे उस पर कार्यवाही नहीं हो और जब वो अचानक पुनः काम करना चालू करे तो आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश में खाद-बीज नकली बिक रहा है, आखिर इसके लिए दोषी कौन है इसका जवाब जनता पूछ रही है। उन्होंने कहा कि जब संविधान में 5 वर्ष की अवधि में पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव होना अनिवार्य है तो राजस्थान में 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भी यह सरकार चुनाव क्यों नहीं करवा रही है, यह संविधान का उल्लंघन है और यदि यह संविधान का उल्लंघन नहीं है तो आगे क्या गारंटी है कि लोकसभा व विधानसभा का चुनाव भी भाजपा सरकार समय पर करवाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी ने 73-74वां संविधान संशोधन कर समय पर पंचायत राज एवं निकाय चुनाव करवाने की व्यवस्था प्रदान की थी किन्तु भाजपा संविधान की पालना नहीं कर रही है जिससे प्रतीत होता है कि संविधान के ही वो प्रावधान जिनमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाये जाते है उनकी पालना भी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हमारा दायित्व है कि देश और लोकतंत्र बचाने के लिए कमर कस कर लग जाएं और प्रदेश और देश को भाजपा से मुक्त करवा कर कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु एकजुटता के साथ कार्य में लग जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र की खुबसूरती हमारा संविधान है जो बाबा साहेब ने दिया है इस संविधान को बदलने की बात करने वाले लोगों को सत्ता से हटाना है यही हमार संकल्प होना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज श्री राहुल गांधी के आह्वान पर जो यह संविधान बचाओ रैली हुई है इसका महत्व सभी को समझना होगा। उन्होंने कहा कि देश में वोटों का का राज बचाना है तो लोकतंत्र को समझना होगा क्योंकि आमजन के वोट से सरकार बने यही लोकतांत्रिक व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि यदि वोट का राज नहीं होगा तो दलित, गरीब को ताकत नहीं मिलेगी क्योंकि चाहे प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री उनको वोट मांगना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश भर के स्वतंत्रता सेनानियों की मेहनत से हमारा देश आजाद हुआ, पं. नेहरू, मौलाना आजाद, सरदार पटेल, बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रयासों से देश आजाद हुआ और लोकतंत्र की नींव पड़ी। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के पास बताने के लिए उपलब्धि नहीं है तो 50 साल पूर्व की इमरजेंसी की बात करते हैं उस कदम से हमारी सरकार जरूर चली गई थी लेकिन दो साल बाद ही इन्दिरा गांधी की देश में आंधी चली लेकिन उसके बाद कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत कर सत्ता में आयी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है जिसमें इमरजेंसी के बाद पूरे उत्तर भारत में कांग्रेस हार गई थी इंदिरा जी स्वयं भी हार गई थी जबकि उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया था किन्तु ढाई साल बाद जनता ने ही उन्हें चुनकर लोकसभा में भेजा और 1980 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीती और वे स्वयं भी जोधपुर से सांसद चुने गए, यही लोकतंत्र है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता संविधान को समाप्त करना चाहते है जिसका अर्थ है कि देश में लोकतंत्र की हत्या करना चाहते है। उन्होंने कहा कि सभी संवैधानिक संस्थाएं दबाव में है, कार्यपालिका में आरएसएस के कार्यकर्ताओं को भर दिया गया है और अब नए फार्मूले के तहत् बगैर यूपीएससी की परीक्षा दिए ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसे पद पर भाजपा की विचारधारा वाले लोगों को नियुक्तियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी, इन्कम टैक्स ये संस्थाएं देश के कानून और व्यवस्थाओं की रक्षा के लिए बनायी गयी है किन्तु आज इनका दुरूपयोग किया जा रहा है इनका कार्य है कि बेईमानों पर छापा मारे लेकिन ये तीनों एजेन्सियां आज दबाव में विपक्षी नेताओं के विरूद्ध कार्य कर रही है, जैसे भाजपा में तो कोई बेईमान है ही नहीं और जैसे ही कोई भाजपा में चला जाए तो उसके विरूद्ध सारी कार्यवाही ड्रॉप हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में कहते हैं कि अजीत पवार ने 70 हजार करोड़ का घोटाला किया है और दो दिन बाद ही उस अजीत पवार को भाजपा सरकार में शामिल कर शपथ दिलवा दी जाती है ऐसा उप-मुख्यमंत्री के साथ ही वित्त मंत्रालय उन्हें दे दिया जाता है यह भी एक मजाक है। उन्होंने कहा कि पिछली संसद में लोकसभा और राज्यसभा से 150 सांसदों को निलम्बित कर दिया गया था जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में भाजपा के नेताओं ने 12-12 दिन तक व्यवधान उत्पन्न कर संसद नहीं चलने दी थी किन्तु इस तरह की कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सभी ने देखा है कि लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता विपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ केन्द्र सरकार किस तरह का व्यवहार कर रही है उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लोकतांत्रिक व्यवस्था की बात करें तो विपक्ष के कारण ही सत्ता पक्ष होता है यह लोकतांत्रिक व्यवस्था भाजपा के नेता समझ नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि संविधान है तो लोकतंत्र है आज संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज देश में खतरनाक खेल चल रहा है कोई सुनने व समझने वाला नहीं है जनता प्रश्न कर रही है कि किसके पास अपने दुःख, तकलीफों की शिकायत करें। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी के पश्चात् पिछले 35 साल से गांधी परिवार को कोई सदस्य प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बना है लेकिन यह भाजपा नेता इस परिवार के विरूद्ध अनर्गल आरोप लगाते है भाजपा के धु्रवीकरण के बावजूद आज भी पूरे देश में कांग्रेस पार्टी कायम है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के सिपाही है हमारा विश्वास लोकतंत्र, धर्मनिरेक्षता और समाजवाद में है और यही संविधान की भावना है किन्तु आरएसएस और भाजपा नेता इसमें विश्वास नहीं रखते इसीलिए कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी ने इन्हें आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस परिवार की है और हम हमारी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करेंगे क्यांेंकि देश में आजादी कांग्रेस लायी है किसानों को खेत का मालिक बनाया है और आज का विकसित भारत कांग्रेस की सरकारों की ही देन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री के रूप में श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल कर महत्वपूर्ण कार्य किया और अब हमारे प्रदेश के बच्चे दुनियाभर में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस का विश्वास लोकतंत्र में नहीं है ये पूंजीपतियों के बारें में सोचते है इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कमर कस कर जनता के बीच जाना होगा और भाजपा-आरएसएस की सच्चाई उजागर कर कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करना होगा।
संविधान बचाओ रैली को सम्बोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश में संविधान देने का महत्वपूर्ण कार्य बाबा साहेब अम्बेडकर ने किया और उनके सम्मान में देशभर में उनकी मूर्तियां लगायी गयी है लेकिन आरएसएस विचारधारा के लोगों द्वारा इन मूर्तियों को खण्डित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में राजस्थान में बाबा साहेब की मूर्ति खण्डित की गई वो भी तब जब वहां पर पूर्व में खण्डित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा- आरएसएस के लोगों की मानसिकता और चरित्र अब सब समझ रहे है ये लोग वर्तमान की बात नहीं करते है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 500 रुपये की पेंशन जरूरतमंदों के लिए शुरू की उसे बढ़ाकर पहले 750 और फिर 1000 रुपये किया, नियमों का सरलीकरण किया और प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत बढ़ाने का नियम बनाया। भाजपा शासन आते ही पेंशन पहले साल 15 प्रतिशत बढ़ी किन्तु अगले ही वर्ष 15 प्रतिशत के हिसाब से 150 बढ़ाने के स्थान पर केवल 100 रुपये ही बढ़ाये गये और पेंशन भी निरन्तर नहीं मिल रही है यह गरीबों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा का जो मॉडल राजस्थान में बना ऐसा देश में नहीं बना। उन्होंने कहा कि डोटासरा जी शिक्षा मंत्री थे जिनके मन में गरीब मजदूर की पीड़ा की समझ थी उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले और गरीब के बच्चें को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध करवायी किन्तु भाजपा सरकार के मन में गरीब के प्रति कोई दर्द नहीं है इसीलिए इन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने की बात बार-बार की जाती है।
उन्होंने कहा कि विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई थी किन्तु प्रदेश के होनहार बच्चों के सपनों को पूरा करने वाली इस योजना को भी ठण्डे बस्ते में डाल कर अपनी संकीर्ण सोच प्रदर्शित की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश के विकास के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ मैदान में उतर कर भाजपा को केन्द्र व प्रदेश की सत्ता से हटा कर कांग्रेस को शासन में लाने हेतु कार्य करना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
