जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा के लिए त्रैमासिक बैठक सम्पन्न।

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर–जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा के लिए त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिले में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व बाल विवाह की रोकथाम हेतु संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही तथा बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हेतु चाइल्ड लाइन सेवा 1098 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित रूप से निस्तारण करने हेतु भी निर्देश दिए। बैठक में बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला कंवर, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक राजीव कुमार सुथार, आरसीएचओ डॉ राजकुमार बाजिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भगवानाराम चौधरी, राज संप्रेषण एवं सुरक्षित गृह की अधीक्षक मोर कंवर, औषधि नियंत्रण अधिकारी पुष्पा सोलंकी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक योगेन्द्र देथा सहित अधिकारी-कार्मिक एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
