वन महोत्सव दिवस पर दासपां में विशेष पौधारोपण अभियान सम्पन्न।
|
😊 Please Share This News 😊
|

दासंपा-“पेड़ लगाएंगे – पर्यावरण बचाएंगे” इस संकल्प को लेकर सम्पूर्ण भारत में 1 जुलाई को वन महोत्सव दिवस मनाया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दासपां एवं सोनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तालाब परिसर, दासपां में एक विशेष पौधारोपण महाअभियान का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने वालों में शामिल रहे:
🔹 श्री वीरेंद्र सिंह जी राठौड़ – सरपंच, दासपां
🔹 पुरणसिंह जी चंपावत – ग्रामसेवक
🔹 कैलाश कुमार जैन – संस्थापक, अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान / सोनल फाउंडेशन
🔹 उदय सिंह जी चंपावत, नारायण सिंह गहलोत, भंवर सिंह जी चौहान, मंगल सिंह, कुयाराम माली, गोपाल सिंह, सुजाराम माली, लक्ष्मण सिंह, जगदीशसिंह, अर्जुन सिंह
🔹 एवं ग्राम पंचायत दासपां के समस्त सदस्यगण
अभियान का उद्देश्य:
इस पर्यावरणीय पहल का मुख्य उद्देश्य धरती माँ को हरियाली का उपहार देना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और जीवनदायिनी वातावरण मिल सके। सभी ग्रामीणों को संदेश दिया गया —
“एक पौधा लगाएं, एक जीवन बचाएं”
क्योंकि प्रत्येक पौधा हमारे भविष्य की सांसों का रक्षक होता है।
विशेष अनुरोध भामाशाहों से:
कार्यक्रम में आगामी नाडे क्षेत्र में होने वाले वृक्षारोपण कार्य, पौधों की देखभाल, तारबंदी और सुरक्षा व्यवस्था हेतु भामाशाहों से सहयोग की अपील की गई।
डोनेशन करने वाले व्यक्तियों के नाम पौधों के पास लगे सुरक्षाकवच (तारजाली) पर लिखे जाएंगे।
आगामी कार्य:
सरपंच श्री वीरेंद्रसिंह जी के नेतृत्व में तालाब (वडी) क्षेत्र में बबूल एवं कंटीली झाड़ियों की सफाई का कार्य कल से प्रारंभ किया जाएगा, ताकि पर्यावरणीय सौंदर्य और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।यह पूरा अभियान सोनल फाउंडेशन एवं अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान के सौजन्य से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से गांव में हरियाली की एक नई लहर प्रवाहित हो रही है।”आपकी भागीदारी – हमारी प्रेरणा है!”
आइए, हम सभी मिलकर प्रकृति को संजीवनी दें और पर्यावरण सरंक्षण के इस महायज्ञ में सहभागी बनें।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
