“हरित ऊर्जा की और बढ़ता भारत” विषय पर किशोरी लाल फाउंडेशन ने किया सेमीनार का आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

नई दिल्ली : समाज सेवा मे अग्रणी संस्था” किशोरी लाल फाउंडेशन” हर वर्ष की भांति दिनांक 27,जून 2025 क़ो समाज सेवा, पत्रकारिता, खेलों और शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कर्ष कार्य करने वालों क़ो सम्मानित किया है, यह कार्यक्रम पूरी तरह राजनीति से हट कर, समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर समय-समय पर विचार गोष्ठी का आयोजन करता रहता है।किशोरी लाल फाउंडेशन के संस्थापक़ अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप शर्मा सदस्यों मे नीरज जैन, आदित्य जैन और मानसी राय, अंजुल शर्मा एवं श्रुति चौहान उपस्थित रहें।कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में दर्शन कुमार सोलंकी, निदेशक कोयला मंत्रालय, ए के झा उप सचिव, कौशल एवं विकास मंत्रालय, प्रो. डा.के जी सुरेश निदेशक, इंडिया हेबिटेट सेंटर, निदेशक,जगदंबा सिंह महासचिव दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ऊपथित थे।किशोरी लाल फाउंडेशन के संस्थापक़ अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि, संस्था समय-समय पर जनहित की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर सेमिनार एवं विचार संगोष्ठी यह आयोजित करती है आज एक बार फिर संस्था ने हरित ऊर्जा की ओर बढ़ता भारत नामक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया और इस कार्यक्रम की प्रायोजक कंपनी ओएनजीसी ने जो सहयोग दिया है उसका भी हम संस्था की ओर से धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि आज का विषय केंद्र सरकार कि महत्वपूर्ण योजनाओं मे से एक है “हरित ऊर्जा की ओर बढ़ता भारत” जैसे विषयों पर चर्चा करना हमारे लिये अति महत्व पूर्ण हो जाता है,क्योंकि मोदी सरकार इस पर गंभीरता से कार्य कर रही है, इलेक्ट्रोनिक वाहनों का चलन, सोलर सिस्टम, कार्बन क़ो कम से कम करना, प्लास्टिक का निसास्तीकरण,
अन्य स्रोतो क़ो बढ़ावा देना है,क्रांति कारी कदम से हमारे भविष्य मे इस का गहरा प्रभाव पड़ेगा। प्रो. डा.के जी सुरेश ने कहा कि आज हमने मानवीय जीवन मे हरित ऊर्जा का गहरा प्रभाव पड़ रहा है
समय समय पर इसमें बदलाव भी देखे गये है पेट्रोल, डीजल से गैस, अब वाहन इलेक्ट्रिक होते जा रहें है, वन इलाके मे इजाफा हुआ है, वहीं हमें अपने आप मे भी बदलाव लाने कि जरूरत है.
इस मौके पर कई जने माने पत्रकारों, समाज सेवकों, खेलों के क्षेत्र मे खिलाड़ियों क़ो शौर्य अवार्ड से सम्मानित किया जिनमें दयाल शर्मा, बंसीलाल, कुलवंत कौर,
लता ठाकुर, नुसरत जहां, अफसा बेगम, अमलेंदु भूषण, संदीप कुमार रहें।इस मौके पर कई जानी-मानी हस्तियाँ, नेता समाज सेवी उपस्थित रहें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
