नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गुजरात के केवड़िया में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में महिला एवं बाल विकास में केंद्र-राज्य समन्वय के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

गुजरात के केवड़िया में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में महिला एवं बाल विकास में केंद्र-राज्य समन्वय के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई।

😊 Please Share This News 😊
नई दिल्ली-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने केंद्र-राज्य सहयोग बढ़ाने और महिला और बाल विकास के क्षेत्र में प्रमुख योजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन के अपने चल रहे प्रयासों के तहत आज (12 जुलाई 2025) को गुजरात के केवड़िया में क्षेत्रीय बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने की और इसमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, गुजरात सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया, मध्य प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया और राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।जिसमें राज्यों ने पारस्परिक अध्ययन और अनुकरण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं, अभिनव दृष्टिकोणों और सफल उपायों को प्रदर्शित किया। क्षेत्रीय बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। बैठक में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 के अंतर्गत प्रयासों को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया,जिसमें राज्यों ने पारस्परिक अध्ययन और अनुकरण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं, अभिनव दृष्टिकोणों और सफल उपायों को प्रदर्शित किया।अपने मुख्य भाषण में, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सुपोषित भारत और सशक्त महिलाओं तथा

पोषित बच्चों के नेतृत्व में समावेशी राष्ट्रीय विकास के दृष्टिकोण को साकार करने में एकीकृत प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सक्षम आंगनवाड़ी के अंतर्गत फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) जैसे तकनीकी उपकरणों को अपनाना पारदर्शिता, जवाबदेही और बेहतर प्रशासन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।पोषण 2.0 के तहत एक महत्वपूर्ण अपडेट के रूप में, यह घोषणा की गई कि 1 अगस्त से लाभार्थी का पंजीकरण बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके किया जाएगा, ताकि बेहतर लक्ष्य और सेवा वितरण सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 पर समर्पित शिक्षण मॉड्यूल विकसित किए गए हैं और इन्हें देश भर के राज्य, जिला और फील्ड वर्कर के लिए ज्ञान और क्षमता निर्माण ढांचे को मजबूत करने के लिए आई-गॉट (iGOT) कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा।माननीय मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने, आंगनवाड़ियों में सेवाओं की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने और  अधिक प्रभावी लाभार्थी लक्ष्य बनाने का आग्रह किया। उन्होंने किशोर लड़कियों और युवा माताओं के बीच डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और पोषण हेल्प लाइन जैसे मंचों को शिकायत केंद्र से नागरिक भागीदारी और सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए मंच बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!