राज्य एवं केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का विभाग करें प्रचार-प्रसार : सांसद।

😊 Please Share This News 😊
|

जिले की नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न।
जालोर 16 जुलाई। जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी )समिति (दिशा)की बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि विभागीय अधिकारी केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाएं तथा जिले की नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से जिले के किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना, आरडीएसएस योजना की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं किसानों को लाभ पहुंचाने की बात कही। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए एफआरटी टीम की सक्रियता बढ़ाने, टूटे हुए तारों को दुरुस्त करने, क्षतिग्रस्त विद्युत खम्भों को ठीक करने तथा एफआरटी टीम के सदस्यों के मो.नं. पंचायत स्तर पर चस्पा करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।सांसद लुंबाराम चौधरी ने पीडब्लयूडी के अधिकारियों को जिले में निर्माणरत सड़कों कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के त्वरित उपचार के लिए मोबाइल वेटेनरी यूनिट 1962 वाहन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करवाने की बात कही।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम की ब्लॉकवार जानकारी लेते हुए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वे सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों एवं कार्मिकों को समय पर कार्यालय पहुँचने के लिए पाबंद करने तथा नियमित रूप से के स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।सांसद ने जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों यथा-जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, अमृत 2.0, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मिड-डे मील, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि की प्रगति की जानकारी लेते हुए इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक जिले के नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अवैध कनेक्शनों को चिन्हित करते हुए कटवाने तथा मूल कनेक्शनों से पाईप लाईन में छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुसार जिले के समग्र विकास के लिए दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करें।इस अवसर पर आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जिला प्रमुख राजेश राणा, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव,
जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, उप वन संरक्षक जयदेव सिंह चारण, सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी सहित दिशा समिति के सदस्य व अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
