राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित रूप से करें निस्तारण- जिला कलक्टर

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर– जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को जिले से संबंधित राजस्व प्रकरणों का उच्च प्राथमिकता के साथ त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आर.ओ.डब्ल्यू पोर्टल पर प्राप्त प्रकरण संबंधी, नामांतकरण निस्तारण, धारा 251-ए के तहत रास्तों के प्रकरण, पंजीयन आय, ऑनलाइन सीमाज्ञान, सीमांकन एवं पत्थरगढ़ी के प्रकरणों सहित विभिन्न राजस्व संबंधित मामलों में तहसीलवार प्रगति देखी तथा तय समयसीमा में उक्त प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने एल.आर. एक्ट के अंतर्गत वसूली प्रकरणों, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 के तहत राजस्व मामलों एवं लाइट्स के संबंध में समीक्षा करते हुए उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को संबंधित प्रकरणों के निस्तारण संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत संबंधित क्षेत्र के पटवारी से समन्वय स्थापित करते हुए फार्मर रजिस्ट्री के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरणों के अंतर्गत दुर्घटना मामलों में संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल रूप से सहायता प्रदान करने की बात कही।
संपर्क पोर्टल पर परिवादों का त्वरित करें निस्तारण
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर के तहत आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आम जन से प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का भी गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर दौलतराम चौधरी, उपखंड अधिकारी भीनमाल मोहित कासनिया, उपखंड अधिकारी सांचौर प्रमोद कुमार, जालोर उपखंड अधिकारी मनोज सहित जिले के राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
