जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता का आयोजन
|
😊 Please Share This News 😊
|

जालोर 31 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता के तहत कमेटी द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता, उत्कृष्टता व डिजाइनों के मूल्यांकन के आधार पर जिले से प्राप्त कुल 13 उत्पादों में से प्रथम स्थान पर कोटी पट्टू शैली के लिए डेडवा निवासी रमेश कुमार, द्वितीय स्थान पर केमल वूल व गोट हियर कोटन मिक्स दरी के लिए भंवरानी निवासी गोविन्दराम व तृतीय स्थान पर खेसला के लिए लेटा निवासी हिम्मताराम तथा दो सांत्वना पुरस्कारों में मेरिनो पट्टू के लिए करड़ा निवासी नरसीराम व गुडी लाल लूंकार के लिए लालपुरा निवासी धोली देवी का चयन किया गया। जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे उत्पादों को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए भिजवाये जाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, कमेटी सदस्य
कानाराम बुनकर व योजना के नोडल अशोक कुमार माली उपस्थित रहे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
