दिव्यांगजन व विशेष योग्यजन व्यक्तियों को जीवन यापन के लिए सहायक उपकरण मिलने से आत्मविश्वास बढ़ा।

😊 Please Share This News 😊
|

दौसा– दौसा जिला पंजा कुश्ती संघ के पदाधिकारी महासचिव पं. पंकज शर्मा अंतर्राष्ट्रीय एथलीट खिलाडी ने ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजन व विशेष योग्यजन व्यक्तियों को जीवन यापन के सहायक उपकरण के लिए सहायक उपकरण की व्यवस्थाएं वह आत्मविश्वास बढ़ावा देने का कार्य किया साथ ही जो खिलाड़ी दिव्यांग है उनको भी खेल में प्लेटफार्म देने का कार्य किया गांव गांव में वह जिला में अब एक ही नाम है पंकज शर्मा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने दिव्यांग खिलाडी और दिव्यांग जनों को भारत सरकार की योजना के तहत – राज्य सरकार की योजनाओं के तहत जागरूकता – प्रचार प्रसार के माध्यम से दिव्यांगजनों को वह विशेष योग्यजनों को उनके जीवन यापन के लिए सहायक स उपकरण जैसे स्कूटी, ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग जो कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जामडोली के सहयोग से दिलवाने का कार्य कर रहे हैं 30 जुलाई 2025 को ही सामाजिक न्याय विभाग व अधिकारिता विभाग बाहर भारत सरकार का एक कार्यक्रम जयपुर में शिविर था जिसमें विशेष एवं दिव्यांगजन रघुवीर सिंह, जयपुर से हैं उनको ट्राई साइकिल दिलाने का कार्य किया राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत जी ने भी बधाई भारतीय खिलाड़ी की की लगभग 70 से 75 लोगों को दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल्स और उपकरण बांटे गए रघुवीर सिंह दिव्यांगजन जैसे सभी दिव्यांगजन
बहुत खुश थे इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ दिव्यांग ज़न खिलाड़ी और विशेष योग्यजन में एक आशा की नई उम्मीद पंडित पंकज शर्मा भारतीय खिलाड़ी की लिए जग रही है और भारतीय खिलाड़ी शर्मा को बधाइयां गांव गांव से भेजे जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
