जोधपुर रेंज आईजी का औचक निरीक्षण, अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल– जोधपुर रेंज आईजी राजेश मीणा गुरुवार को अचानक भीनमाल पहुंचे और पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ जालोर जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया भी मौजूद रहे। थाने पर पहुंचने पर पुलिस जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और औपचारिक स्वागत किया।निरीक्षण के दौरान आईजी ने थानाधिकारी रामेश्वर भाटी से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था, आपराधिक रिकॉर्ड, लंबित प्रकरणों और गंभीर अपराधों के मामलों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने थाना रजिस्टर, मालखाना, रिकॉर्ड रूम और पुलिस टीम की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को टीमवर्क, अनुशासन और त्वरित कार्रवाई की हिदायत दी। उन्होंने आमजन की शिकायतों का तुरंत समाधान करने और थाने को पारदर्शिता एवं जवाबदेही की मिसाल बनाने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के समय डीवाईएसपी अन्नराजसिंह राजपुरोहित, थाने का स्टाफ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आईजी की इस औचक कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल देखने को मिली और अधिकारियों-कर्मचारियों ने इसे आगामी कार्यशैली की दिशा तय करने वाला कदम माना।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
