सुन्देलाव तालाब में सीवरेज के पानी को हर हाल में रोका जाना सुनिश्चित करें-प्रभारी मंत्री।

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर 5 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.के. विश्नोई ने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री श्री के.के.विश्नोई शुक्रवार सायंकाल को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे थे। प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के प्रगतिरत एवं अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी बजट घोषणा 2025-26 के तहत लंबित चल रह़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जालोर शहर में सीवरेज के लिए राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ की स्वीकृति के तहत सीवरेज लाईन के लीकेज ठीक करने व मरम्मत कार्य को शुरू करवाते हुए सीवरेज का पानी सुन्देलाव तालाब में हर हाल में रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज के पाईप निर्धारित साइज के अनुरूप डाले जाए जिससे लीकेज व ओवरफ्लो की समस्या का निस्तारण हो सकें। उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों में नवीन स्ट्रीट लाईटों को लगाने का कार्य पूर्ण करने के साथ ही पिंक टॉयलेट को उपयुक्त स्थलों पर ही स्थापित करने को लेकर निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जाजूसन में 33/11 केवी जीएसएस व करड़ा में सहायक अभियंता कार्यालय शुरू करने की बात कहते हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर जलने की स्थिति में उन्हें शीघ्र बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन ग्राम सहकारी समिति की स्थापना के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बैंक के ऋणधारकों को बीमा के लाभ से किसी को वंचित नहीं रखा जाए। इसके लिए सभी पात्र लाभार्थियों की रिपोर्ट बनाकर संबंधित बीमा कंपनी को भिजवाते हुए उन्हें बीमा का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिले में ‘‘हरियालो राजस्थान’’ व ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत हुए वृक्षारोपण के बारे में फीडबैक लेते हुए लगाए पौधों की उचित देखभाल को लेकर निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं के तहत ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र निर्माण, आहोर में नवीन कन्या महाविद्यालय, राजकीय विद्यालयों में अटल टिकरिंग लैब, सांचौर नगर में सीवरेज संबंधी कार्य, जाजूसन में 33/11 केवी जीएसएस निर्माण कार्य, नून ग्राम में एयर स्ट्रिप की मरम्मत, रख रखाव एवं उन्नयन कार्य, आहोर में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, जालोर शहर में रिंग रोड निर्माण कार्य, 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अटल प्रगति पथ निर्माण, केशवना में घुमंतु-अर्द्धघुमंतु समुदाय के बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, मिड-डे-मिल कार्यक्रम, स्ट्रीट वेंडर्स हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, अमृत 2.0, पंच गौरव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, युवा एवं खेल मामले विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, जसराज पुरोहित, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
