नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पुलिस अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ली बैठक,बचाव एवं राहत कार्यों के हो पुख्ता इंतजाम – जिला कलक्टर। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

पुलिस अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ली बैठक,बचाव एवं राहत कार्यों के हो पुख्ता इंतजाम – जिला कलक्टर।

😊 Please Share This News 😊

जालोर 6 सितम्बर। जिला कलक्टर प्रदीप के. गांवडे ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन एवं राहत-बचाव कार्यों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिवृष्टि के मद्देनजर प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क और तत्पर रहना आवश्यक है ताकि किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जा सकें।
जिला कलक्टर ने आज 2 बजे जवाई बांध के गेट खोले जाने तथा मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों के लिए आवश्यक संसधानों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि आमजन को समय पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं मुनादी कराकर जागरूक किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए राहत एवं सुरक्षा कार्यों को सुनिश्चित करने तथा आश्रय स्थलों का चिन्हिकरण, आपात स्थिति में प्रभावितों के लिए समय पर चिकित्सा, भोजन एवं आश्रय की सुविधा सुनिश्चित करते हुए जानमाल की सुरक्षा करने के निर्देश दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया ने संबंधित एसएचओ को उपखण्ड अधिकारियों से समन्वय रखते हुए बहते हुए रपटो एवं नालों पर पुलिस कार्मिकों को नियुक्त करने तथा आमजन को बहाव क्षेत्रों में नहीं जाने लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंदबरा परमार, पुलिस उपाधीक्षक गौतम जैन उपस्थित रहे तथा उपखण्ड एवं

ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित प्रभावित होने वाले गांवों की सूची

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!