शहरी रोजगार गारंटी योजना का किया समारोह पूर्वक शुभारंभ
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल ।इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ स्थानीय फाफरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में समारोह पूर्वक किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य उपस्थिति रहे । समारोह में उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत शहरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने कहा कि योजना के तहत शहर की सफाई, नाले की सफाई, बबूल कटाई का कार्य करवाया जाएगा। श्रमिकों को 15 दिनों के अंदर बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 1550 लोगो ने आवेदन किए है । जिसमे से 680 लोगो ने कार्य की मांग की है। इस योजना के तहत 259 रुपए दिए जाएंगे। शुक्रवार को खजुरिया नाला, बालसमुन्दर पाल, रानीवाडा रोड पर कार्य का शुभारंभ किया गया। यह रहे उपस्थित, मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट अजमत अली सैयद, पारसमल घांची, हकीम खान, वीरारराम भील, दिनेश बंजारा, भूपेंद्रसिंह दुदिया, तलकाराम रांगी, जयंतीलाल घाची, शंकरलाल महेश्वरी, इकबाल खान सहित पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |