सायला में जालोर विधानसभा स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का ऐतिहासिक समापन
|
😊 Please Share This News 😊
|

सायला । ( प्रियंक दवे ) । जालोर विधानसभा स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य, अनुशासित और ऐतिहासिक समापन सायला के खेल मैदान में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को नई पहचान और मंच प्रदान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग रहे, जबकि एसडीएम सूरजभान बिश्नोई ने समारोह की अध्यक्षता की। मंच पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और खेल प्रोत्साहकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
खेल से बनता है चरित्र और नेतृत्व – जोगेश्वर गर्ग
मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच को विकसित करता है। उन्होंने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं ग्रामीण अंचलों की छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
भामाशाह दुर्गसिंह तुरा का सम्मान, खिलाड़ियों को सहयोग का संकल्प
समारोह में खेल प्रोत्साहन के लिए भामाशाह दुर्गसिंह तुरा का सम्मान किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांवों में खेल संस्कृति को मजबूत करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने भविष्य में भी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, संसाधन और प्रतियोगिताओं के लिए सहयोग जारी रखने का भरोसा दिलाया।
जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा नेता दानाराम चौधरी, प्रतियोगिता संयोजक पुखराज राजपुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयसिंह दादाल, जीवाणा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, सायला मंडल अध्यक्ष नेंनमल लखारा, पोषाणा मंडल अध्यक्ष रुगनाथ सिंह, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, ईओ सुशील राजपुरोहित, सीबीईओ किशोर परमार, मंगलसिंह सिराणा, राहुल भंडारी,
मुकुंद दवे, रूपकिशोर अग्रवाल, एसीबीईओ नेमाराम चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष तख्तसिंह तालियाना, रमेश गर्ग, डायालाल राजपुरोहित, राजेंद्र माहेश्वरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता परिणाम – किसने जीता कौन-सा खेल
कबड्डी
पुरुष वर्ग: सिराणा क्लस्टर
महिला वर्ग: पोषाणा क्लस्टर
खो-खो
पुरुष वर्ग: पोषाणा क्लस्टर
महिला वर्ग: जीवाणा क्लस्टर
रस्साकशी
पुरुष वर्ग: रेवतड़ा क्लस्टर
महिला वर्ग: जालोर नगरपालिका क्लस्टर
वॉलीबॉल
पुरुष वर्ग: नगरपालिका सायला
महिला वर्ग: केशवना क्लस्टर
फुटबॉल
पुरुष व महिला वर्ग: सुराणा क्लस्टर
विजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान
समापन समारोह में सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी, पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आरपी लुम्बाराम चौधरी, पीईईओ धीराराम चौधरी, हिरसिंह सिराणा, गुमानसिंह शेखावत, विक्रम सिंह, आईटी संयोजक ताराचंद राजगुरु, दिनेश पंवार, सुरेश पंवार, मेघसिंह दहिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिला नया संबल
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि सही मंच और मार्गदर्शन मिले, तो ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकती हैं। सायला का यह आयोजन क्षेत्र के खेल इतिहास में एक नई मिसाल बनकर उभरा।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
[responsive-slider id=1466]
