राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड में छठे ब्रिटिश पोलो डे (बीपीडे) 2025 का आयोजन
|
😊 Please Share This News 😊
|

जयपुर, 16 दिसंबर। राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड में मंगलवार, 16 दिसंबर को छठे ब्रिटिश पोलो डे 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मुकाबले आयोजित किए गए। पहला मैच टीम बीपीडी II (ब्रिटिश पोलो डे) और जयपुर II के बीच खेला गया और दूसरा मुकाबला बीपीडी I और जयपुर I के बीच हुआ।टीम बीपीडी I और जयपुर I के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टीम जयपुर 6-4 के स्कोर से विजेता रही। विजेता टीम जयपुर I से एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने 3 गोल किए। वहीं, विक्रमादित्य सिंह बरकाना ने 2 गोल और सिद्धांत शर्मा ने 1 गोल किया। टीम से कर्नल वीएस कहलों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दूसरी टीम बीपीडी I की ओर से निक क्लार्क ने 3 गोल और मैल्कॉम बोरविक ने 1 गोल किया। टीम से फिलिप मुलर और जोस डोनोसो भी खेले।इससे पूर्व, टीम बीपीडी II (ब्रिटिश पोलो डे) और जयपुर II के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मैच दोनों टीम के बीच 4-4 स्कोर के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
टीम जयपुर II से कुलदीप सिंह राठौड़ ने 2 गोल, प्रताप सिंह कानोता और मृत्युंजय सिंह चौहान ने 1-1 गोल हासिल किया। टीम से राव हिम्मत सिंह बेदला भी खेले। इसी प्रकार, टीम बीपीडी II से लियोन डोनोसो ने 4 गोल किए। टीम से खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों में जॉर्जिना ब्रिटैन, ऑर्सन क्लार्क और जॉनी गुड भी शामिल थे।
गौरतलब है कि कोविड के कारण वर्ष 2019 के बाद इस वर्ष ब्रिटिश पोलो डे का पुनः आयोजन किया गया।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
[responsive-slider id=1466]
