डाक विभाग द्वारा किया वृहद् मेले का आयोजन,विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को किया पुरस्कृत
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल । स्थानीय मुख्य डाकघर परिसर में शुक्रवार को वृहद् मेले का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर निरीक्षक डाकघर प्रेमसिंह शेखावत, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, डाॅ. भीमाराम जाट, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के सहायक प्रबंधक अंकुर गोतम, पोस्ट मास्टर श्रवणकुमार सामरिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।डाकघर निरीक्षक प्रेमसिंह शेखावत ने पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इससे होने वाले फायदो को बताया । शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली भी निकाली गई । इस अवसर पर घर घर जाकर सम्पर्क भी किया गया । इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के सहायक प्रबंधक अंकुर गोतम ने बताया कि टाटा एआईजी का दुर्घटना बीमा मात्र 399 रूपये में दस लाख तक का किया जाता है ।
सुकन्या समृद्धि योजना में विषेश योगदान के रूप में खाता खोलने हेतु शाखा डाकपाल श्रेणी में उप खंड में प्रथम स्थान पर भोलाराम, उप डाकपाल श्रेणी में प्रथम स्थान पर जुंजाणी उप डाकपाल रमेशकुमार भील, द्वितीय स्थान उप डाकपाल श्रवणकुमार सामरिया, सांत्वना पुरस्कार के लिए भीखाराम प्रजापत दासपा, लालाराम माली पावली शाखा डाकपाल को पुरस्कृत किया गया ।
मेले के दौरान एक ही दिन में 500 पोस्ट ऑफिस से सम्बंधित विभिन्न खाते खोले गये । इस हेतु नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी । मेले के दौरान पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर द्वारा विसी के माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर जितेन्द्र जागरवाल, नरपतलाल सुथार, अम्बालाल सोलंकी, सुरेशकुमार गर्ग, भावाराम भाटी, ईराराम सुथार, उर्मिला बरनला, उकसाना बानू, निकिता जीनगर सहित कई लोग उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |