विद्या ट्यूटोरियल्स का वार्षिक समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित
|
😊 Please Share This News 😊
|

नई दिल्ली-शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहे विद्या ट्यूटोरियल्स द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2026 को वार्षिक समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, शाहदरा में अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री वैभव भारद्वाज एवं चेयरमैन श्री संजय भारद्वाज ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर कक्षा 6वीं से 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।समारोह में शिक्षा, समाजसेवा एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित अतिथि Guest of Honour के रूप में उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में श्री हितेश चौधरी जी (MD, Cosmos Group of Education), श्री शशिपाल जी (सामाजिक कार्यकर्ता), श्री सुशील कुमार (S.O, UGC), डॉ. सुषमा वशिष्ठ (Founder/ President, Sankalp Charitable Trust), श्री आलोक पांडेय (MD, Advance Plus Academics), डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, डॉ. गौतम कटारिया, श्री राहुल पांडेय (प्रोफेसर, गणित), श्री अनुराग द्विवेदी (प्रोफेसर), श्री पवन पंचाल जी (Lecturer, Economics), श्री करण सिंह (MD, A.L. Classes), श्री मनीष जी एवं श्री राहुल जी प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और विद्या ट्यूटोरियल्स के शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की।इसी अवसर पर संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शिक्षा एवं समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए विद्या ट्यूटोरियल्स एवं श्री वैभव भारद्वाज जी को “संकल्प रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। साथ ही ट्रस्ट की ओर से चांदी महल की चांदी के पन्नों पर लिखी हनुमान चालीसा भेंट की गई। संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम से डॉ. सुषमा वशिष्ठ, सुमन शर्मा, डॉ. संकल्प श्रीवास्तव एवं कंचन वशिष्ठ ने इस आयोजन में सहभागिता की।समारोह के दौरान राष्ट्रभक्ति विषय पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कला, खेल एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 से 250 लोगों की उपस्थिति रही।समापन अवसर पर श्री वैभव भारद्वाज ने सभी अतिथियों,
अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष रूप से श्रीमती प्रकाशवती वशिष्ठ जी, श्री संजय भारद्वाज,
श्री हितेश चौधरी जी, श्री ऋषभ भारद्वाज, श्रीमती मनीषा भारद्वाज एवं श्रीमती अनुष्का भारद्वाज को धन्यवाद ज्ञापित किया।यह आयोजन प्रेरणा,
उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ और यह संदेश दिया
कि विद्या ट्यूटोरियल्स शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों के
चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
