मानाराम देवासी बने भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ के संगठन मंत्री ।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल ।भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ की बैठक स्थानीय माली समाज धर्मशाला क्षेमकरी माताजी मंदिर तलहटी प्रांगण में आयोजित की गई l इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ जोधपुर संभाग के अध्यक्ष बाबुलाल चौधरी, सचिव जीवाराम आर्य, कोषाध्यक्ष सी पी के निर्देश पर भीनमाल अभिकर्ता संघ के चुनाव सम्पन्न हुए l जिसमें सर्व समिति से अभिकर्ता संघ के पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया l अध्यक्ष सुरजाराम देवासी, उपाध्यक्ष पारस मोदी, सचिव वचनाराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष अर्जुनसिंह क़ाबावत, संगठन मंत्री मानाराम देवासी, ई.सी.मेम्बर श्रवणसिंह राव, मिडिया प्रभारी विक्रमसिंह धानसा को साफ़ा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर बधाई दी गई l इस दौरान शाखा के कई अभिकर्ता उपस्थित रहे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |