नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गोवा के नव विकसित मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोपा का परिचालन आज शुरू किया गया। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

गोवा के नव विकसित मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोपा का परिचालन आज शुरू किया गया।

😊 Please Share This News 😊
 हवाई अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली यात्री उड़ान का आगमन और प्रस्थान संपन्न हुआ। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) इस कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग तथा पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11दिसंबर, 2022 को मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, गोवा का उद्घाटन किया था।

 

केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने कार्यक्रम को वर्चुअल तौर पर संबोधित करते हुए, मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिचालन की सफल शुरुआत के लिए सभी हितधारकों को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि नया हवाईअड्डा गोवा राज्य के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Genvksingh1Q2SA.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/genvksingh4UQJ.jpg

केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग तथा पर्यटन राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘आज का दिन गोवा के लिए और गोवा के लोगों के लिए और मेरे लिए भी एक सुनहरा दिन है।’ उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि कैसे उन्हें स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में संसद सदस्य के रूप में अपने पहले कार्यकाल में नागर विमानन के मामलों को देखने का काम सौंपा गया था। श्री नाइक ने कहा, “मनोहर पर्रिकर उस समय मुख्यमंत्री थे और हमने इस हवाई अड्डे पर काम शुरू किया। हमारे सभी सपने आज पूरे हो गए हैं।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20230105-WA0156U0SX.jpg

श्री नाइक ने यह भी कहा कि एक नया हवाई अड्डा पर्यटन में मदद करेगा और गोवा को फलों, सब्जियों और मछली जैसे जल्द खराब होने वाले सामानों के निर्यात का केंद्र बनने में सक्षम करेगा। इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे, स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी और पूरे भारत से पर्यटक आकर्षित होंगे। केंद्र सरकार गोवा में विकास पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में और भी परियोजनाएं सामने आएंगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20230105-WA0158ED6N.jpg

गोवा पारंपरिक रूप से एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहा है, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के अनुसार डाबोलिम हवाई अड्डा एक रक्षा क्षेत्र का हवाई अड्डा होने के कारण हवाई यातायात को लेकर प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि नए हवाईअड्डे से गोवा 18 नए विदेशी और 30 नए घरेलू गंतव्यों से जुड़  जाएगा।

उन्होंने कहा कि सामान्य टैक्सी सेवाएं धीरे-धीरे उपलब्ध हो रही हैं, और इस बीच, राज्य सरकार पर्यटकों  के लिए व्यवधानों को रोकने के लिए कदंबा परिवहन निगम के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक बसों का एक बेड़ा तैनात कर रही है। उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप में गोवा सबसे रोमांचक स्थानों में से एक बन जाएगा, क्योंकि यात्री सेवाओं के साथ-साथ कार्गो सेवाओं का प्रबंधन हवाई अड्डे से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में विमानन ईंधन पर वैट को 18 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत करने के साथ राज्य प्रशासन ने एक सकारात्मक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन, रसद, विमानन और संबंधित क्षेत्रों में गोवा के लिए एक जबरदस्त सफलता की गाथा लिखने के लिए, गोवा सरकार सभी हितधारकों को तहे दिल से सहायता देने के लिए समर्पित है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20230105-WA0177INUS.jpg

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व रक्षा मंत्री और चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे स्व. मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में गोवा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – मोपा को ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा-मोपा, गोवा’ के रूप में नामित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चालू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि परिचालन की शुरुआत और एयर टर्बाइन ईंधन पर वैट के युक्तिकरण दोनों भारत के प्रवेश द्वार के रूप में गोवा के रणनीतिक महत्व की पुष्टि करेंगे और राज्य में पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खोलेंगे।

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2016 में इस हवाई अड्डे का शिलान्यास किया था।

इस हवाई अड्डे को लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे को टिकाऊ आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें एक सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित भवन, रनवे पर एलईडी लाइट, वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सीवेज उपचार संयंत्र जैसी अनेक सुविधाएं शामिल हैं।

प्रारंभ में, हवाई अड्डे का प्रथम चरणI प्रति वर्ष लगभग 4.4मिलियन यात्रियों (एमपीपीए) की जरूरतों को पूरा करेगा, जिसकी क्षमता 33 एमपीपीए तक बढ़ाई जा सकती है। फूड कोर्ट एक मूलभूत गोवा कैफे के आकर्षण को भी अच्छी तरह प्रतिबिंबित करता है। इसमें क्यूरेटेड पिस्सू बाजार के लिए एक निर्दिष्ट क्षेत्र भी होगा, जहां स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को अपने माल का प्रदर्शन और विपणन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!