आंतरिक शक्तियों को पहचान कर सफलता को सुनिश्चित करें युवा : सीमा चोपड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के सभागार में युवा दिवस कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि युवा अपने जीवन में आंतरिक शक्तियों को पहचान कर सफलता को सुनिश्चित करें । आदर्श विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र आचार्य ने विवेकानंद के जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी । राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विवेकानंद की १६० वी जयंती पर आयोजित यूथ कॉन्क्लेव विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया था । जिसमें अलग अलग क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। अध्यक्षता करते हुए बी के गीता बहन ने इस वर्ष का राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम “उन्नत मन, सफल जीवन” पर सबको प्रेरणा देते हुए बताया कि जब तक आत्म में मूल्य की समाज और एकाग्रता की शक्ति नही आती, जीवन का विकास असंभव है। आपने सभी युवाओं को मिलकर सकारात्मक कार्य करने का आह्वान किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवीण परिहार, डॉ. रविन्द गहलोत, डॉ. भरत सुथार, आर डी फाउंडेशन के गजेसिंह करोला, जगदेवसिंह राव ( वराह इंफ्रा लिमिटेड ), भरतसिंह राव, योग शिक्षक जेठाराम आचार्य, मॉर्डन विजडम स्कूल प्रिंसिपल राजा शर्मा, कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मयंक दवे, उपभोक्ता संरक्षण संघ के नरेश सुखाडिय, हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के डॉ ओखाराम बोस, सतीश सेन ( यूथ फॉर नेशन ), शैतानसिंह भाटी ( श्रीराम सेना), वृक्ष मित्र राजेश आर्य, उद्घोषक मीठालाल जांगिड़, एडवोकेट हेमलता जैन, कास्टेबल राकेश बिश्नोई, मुकेश कुमावत ( शिक्षक), पारस पारिंगी ( भगवती डायमंड ) इन सभी युवाओं का सम्मान किया गया। दोपहर में भी आलोक पब्लिक स्कूल में युवा दिवस निमित्त सूर्य नमस्कार एवं मेडिटेशन का कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों हेतु रखा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |