माणकमल भंडारी को राजस्थान कूडो एसोशिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा ।
😊 Please Share This News 😊
|
कूडो एसोशिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया ने राज्य सरकार द्वारा अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकार माणकमल भंडारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है । कूडो एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया ने बताया कि जालोर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी को इनके पत्रकारिता के 54 वर्ष के अनुभव को देखते हुए इन्हें यह दायित्व सौंपा गया है । पिछले कई वर्षों से भंडारी कूडो एसोशिएशन से भी जुड़े हुए थे तथा समय-समय पर इन्होंने कूडो एसोशिएशन के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित होकर कार्य किया । कूडो एसोशिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्यों की भी सहमति एवं अनेक जिलाध्यक्षों पर राय के बाद भंडारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है । मेनारिया ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भंडारी अपने दायित्वों में खरे उतारेंगे एवं कूडो एसोशिएशन को पूरे देश में अपनी अलग पहचान दिलायेगे माणकमल भंडारी ने इस दायित्व को सौंपे जाने के बाद बताया कि वे पूरे लग्न एवं मेहनत से कूडो एसोशिएशन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हुए एसोशिएशन की प्रसिद्धि हेतु निरन्तर कार्य करेगे । भंडारी के कूडो एसोशिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने के बाद श्री ललित कुमार ने एवं उनके सहयोगियों एवं साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है । कूडो एसोशिएशन के कई पदाधिकारियों द्वारा भी भंडारी को बधाई संदेश प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |