नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , इंडियन ऑयल द्वारा किया गया एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन । – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

इंडियन ऑयल द्वारा किया गया एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन ।

😊 Please Share This News 😊

भीनमाल।स्थानीय विकास भवन में शुक्रवार को जिले के इंडेन वितरकों द्वारा एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान किरण भारतीय, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा विमला बोहरा, अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा सरोज बाफना, पालिका पार्षद एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष गोमती सांखला, पार्षद सीएल गहलोत एवं इंडेन ऑयल एलपीजी बिक्री अधिकारी विवेककुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आगाज हुआ ।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान किरण भारतीय ने बताया कि इंडियन ऑयल के द्वारा एलपीजी सुरक्षा के लिए ऐसे आयोजन को जनता के हित में बताया । उन्होंने कहा कि लोगो को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर गैस के संबंधित होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के लिए शिक्षा मिलती हैं ।  पालिका अध्यक्षा विमला बोहरा ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मातृशक्ति कंपनी के द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी से सीख लेकर जाएं और बताए गए सुरक्षा एवं सावधानियां को अपने-अपने घर पर अपनाएं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंडेन ऑयल एलपीजी बिक्री अधिकारी विवेककुमार ने बढ़ते हुए एलपीजी हादसों को देखते हुए गैस से सुरक्षा, गैस की बचत एवं एलपीजी से होने वाले हादसों के बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंडियन ऑयल के द्वारा सुरक्षित कंपोजिट पारदर्शीक हल्के वजन वाले सिलेंडर के उपयोग से लाभ के बारे में बताया और सुरक्षा को लेकर लोगों को 5 मंत्र दिए । जिसमें हर 5 वर्ष में रबर ट्यूब को अनिवार्य रूप से बदलें ।

हर 5 वर्ष में अनिवार्य रूप से जांच अवश्य करवाएं । गैस स्टोव को हमेशा सिलेंडर से ऊपर रखें । गैस की दुर्गंध आने पर अपने डिस्ट्रीब्यूटर या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें । गैस का उपयोग ना होने पर रेगुलेटर कि नॉब को बंद रखें । पालिका पार्षद सीएल गहलोत ने बताया कि वर्तमान में इंडेन ऑयल के द्वारा लांच किए गए कम्पोजिट गैस सिलेंडर, जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही बेहतर है एवं वजन में हल्का जंग रोधक एवं ब्लास्ट प्रूफ है । जिसका उपयोग पिछले कुछ महीनों से किया जा रहा है । जो कंपनी का एक बेहतर प्रोडक्ट है । इसे सभी को अपनाने की अपील की । लीलाधारी इंडेन के प्रबंधक किशोर सांखला ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम प्रतिष्ठा,  महोत्सव, शादी-विवाह एवं होटल ढाबों आदि पर व्यवसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करें । कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ । जिसमें कंपनी की ओर से एलपीजी के संबंधित प्रश्न पूछे गए । जिसमें उपभोक्ताओं एवं आम लोगों से उत्तर जाने एवं विजेता लोगों को कंपनी की ओर से पुरस्कार वितरण किए गए । कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया । अंत में हरिओम इंडेन के विनयकुमार मीणा ने सबका आभार ज्ञापित किया ।

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर हरिओम इंडेन से विनयकुमार मीणा, महेंद्र सोलंकी, लीलाधारी इंडेन से किशोर सांखला, अजयकुमार परिहार, सांचोर इंडेन से कुशलकुमार, अंबिका इंडेन से अर्जुन राव, सम्राट इंडेन से भंवरसिंह राजपूत, धनलक्ष्मी इंडेन से भीखाराम सुंदेशा, गणेश इंडेन से अमराराम, पुनासा इंडेन से दिनेश, आशापुरा इंडेन से दिनेश, अम्बे इंडेन से लालाराम, सुमेरमल बाफना, महेंद्र परमार, अल्ताफ, शाहरुख, आकाश, रेखादेवी, अरुणादेवी, मोहिनीदेवी, संतोषदेवी, नीमादेवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!