जुंजानी गांव की बेटियों ने किया जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व – ओकेश बोस
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल।निकटवर्ती गांव जुंजाणी के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की 2 दो बेटियों ने जिले में टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तर पर चयनित हुई और जालौर जिले का किया प्रतिनिधित्व । शारीरिक शिक्षिका श्रीमती विनोद मैडम ने बताया की दोनो बालिकाओं पल्लवी कुमारी और ममता कुमारी ने जिले का नाम और अपने गांव का नाम रोशन किया। इस मौके प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र ने बताया की बालिकाओं के खेल कूद के लिए 10 दस हजार रुपए नकद राशि हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के अध्यक्ष ओकेश (ओखाराम)बोस ने दिए,
विद्यालय परिवार इन भामाशाह का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस मौके ग्रामीण युवा मंडल अध्यक्ष ओकेश बोस ने बताया की फाउंडेशन की ओर से और हमारी तरफ से ऐसी प्रतिभाओ के लिए हमेशा सहयोग किया जाता रहेगा। इससे गावो में खेल के प्रति जागरूकता पैदा होगी और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मोका मिलेगा। इससे गांव और पूरे जिले में खुशी का माहोल है।इस मौके समस्त स्टाफ सुनीता कुमारी, सुनीता त्रिवेदी, सरिता, अरुणा, अन्नु,रेखा,मीरा,सोनिका उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |