एमडीआरटी क्षेत्र में स्थानीय शाखा पूरे देश में प्रथम रही ।
|
😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल।स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा द्वारा गत दिसंबर को समाप्त तिमाही में एमडीआरटी क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत में उत्कृष्ट नव व्यवसाय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस हेतु अतुलनीय कार्य करने वाले अभिकर्ताओं एवं टीम लीडर का जोधपुर मंडल के उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर आशु भटनागर वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक, अनिल वंगानी विपणन प्रबन्धक, विनोद गुप्ता मैनेजर सेल्स, रमेश परमार शाखा प्रबंधक, प्रभुराम पंचाल प्रशासनिक अधिकारी, पवन कच्छवाहा सहायक शाखा प्रबंधक,विकास अधिकारी श्रीमान नारायण सोलंकी, श्रीमान लक्ष्मण चितारा सहित
अन्य अभिकर्ता कार्मिक उपस्थित रहे। स्थानीय शाखा के भारत भर में एमडीआरटी में प्रथम रहने पर उच्च मैनेजमेंट द्वारा शाखा की प्रंशसा की गई।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
