नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण – राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में खेल संबंधित नए बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण – राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में खेल संबंधित नए बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया।

😊 Please Share This News 😊
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर नेरविवार को लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीयउत्कृष्टता केंद्र में उपलब्ध खेल के बुनियादी ढांचे को और बेहतरबनाने के प्रयास के साथ 300 बिस्तरों वाले छात्रावास, अंतरराष्ट्रीयमानकों के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कुश्ती के लिएएक उन्नत हॉल तथा एक खेल चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया।लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण का राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रमहिला कुश्ती एथलीटों के राष्ट्रीय शिविरों का केंद्र रहा है, जहां परभारत की विशिष्ट वर्ग की महिला पहलवानों को प्रशिक्षण दियाजाता है।एनसीओई लखनऊ में 300 बिस्तरों वाले छात्रावास के निर्माण केसाथ ही इसकी क्षमता में काफी बढ़ोतरी हो गई है और अब यहांकिसी भी समय राष्ट्रीय शिविर में आने वाले खिलाड़ियों सहित460 एथलीटों के रहने की क्षमता स्थापित हो गई है। नयाछात्रावास महिला एथलीटों को समर्पित होगा, जबकि 80 बिस्तरोंके मौजूदा दो छात्रावास इस केंद्र में लड़कों के प्रशिक्षण के लिएआरक्षित रहेंगे।

खेल चिकित्सा केंद्र को मौजूदा मेडिकल सेंटर से अपग्रेड कियागया है और अब इसमें खेल विज्ञान विशेषज्ञों के साथ-साथ एकखेल मनोवैज्ञानिक भी होंगे। इस प्रांगण को पूरी तरह से सुसज्जितखेल विज्ञान केंद्र बनाने के लिए यहां पर उन्नत बायोमैकेनिक मशीनेंलगाई जा रही हैं।

उद्घाटन अवसर पर श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि लखनऊका भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पहले एक छोटा केंद्र था, जिसेअब अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण मानकों के अनुकूल बनाने के लिए नयारूप दिया गया है। उन्होंने कहा, हमारे प्रयास हमेशा से यहीसुनिश्चित करने के लिए होते रहे हैं कि भारतीय एथलीटों के पासउस तरह की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों, जो उन्हें बेहतरप्रदर्शन करने में सहायता कर सकती हैं और ये परिवर्तन उसी दिशामें एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

श्री ठाकुर ने विशेष रूप से इस केंद्र से महिला एथलीटों द्वारा दर्शाएजा रहे शानदार प्रदर्शन का उल्लेख किया और उन्होंने मणिपुर कीभारोत्तोलक एम. मार्टिना देवी के प्रदर्शन का भी जिक्र किया, जोएनसीओई लखनऊ में प्रशिक्षण लेती हैं और हाल ही में मध्य प्रदेशमें संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान 7 रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं।उन्होंने कहा कि जब किसी केंद्र से एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं तोइस दौरान केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भीपरीक्षण होता है। केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि मार्टिना की हालियाउपलब्धि यह साबित करती है कि लखनऊ में एनसीओई एथलीटोंको वास्तव में उसी तरह का प्रशिक्षण, आहार और आवास कीसुविधा प्राप्त हो रही है, जिसकी उन्हें आवश्यकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!