जागरूकता कार्यक्रम में गांव दासपा में वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को किया जागरूक।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल:-भीनमाल के निकटवर्ती दासपा में भारतीय रिज़र्व बैंक एव क्रिसिल फाउंडेशन मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र के तत्वाधान में दासपा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।फील्ड समन्यवक रमजान मेहर ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को वित्तीय जानकारी प्रदान की और उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होने कहा कि इस माध्यम से लोगों को डिजिटल जमा निकासी समेत बैंक द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं प्रति ग्राहकों को जागरूक करना है जिससे वह जालसाजी एवं धोखाधड़ी से बच सके। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना आदि की जानकारी दी गई। शिविर में महानरेंगा स्थल व पीएमइजीपी लाभर्थियों को संबोधित करते हुए केसीसी ऋण, उसकी अदायगी व उद्यमिता विकास के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।
फील्ड समन्यवक मेहर ने कहा कि हमेशा अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण लें। जब भी कोई व्यक्ति ऋण लें तो अपनी देय मासिक किश्त और देय राशि का भुगतान समय से करें ताकि सिबिल स्कोर खराब न हो व आगे कभी भी बैंक से ऋण लेने में उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बैंक से ऋण लेने में सीबिल स्कोर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सीबिल एक तरह कि क्रेडिट इनफार्मेशन कंपनी है। कोई भी अधिकृत संस्थान आवेदक को लोन देने से पहले जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर की जांच करता है।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |