राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद खिलाड़ियों को देगा प्रशिक्षण माउंट आबू व जयपुर में प्रशिक्षण शिविर के लिए 22 अप्रेल तक आवेदन आमंत्रित।
😊 Please Share This News 😊
|
जालौर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा माह मई-जून में आबू पर्वत एवं जयपुर में 63वाँ केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए 22 अप्रेल तक आवेदन मांगे गए हैं।
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि माउंट आबू में 21 मई से 10 जून, 2023 तक 8 खेलों यथा- हैंडबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग व तीरंदाजी में बालिक-बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। वही 23 मई से 12 जून, 2023 तक जयपुर में 12 खेलों जिनमें खो-खो, जिम्नास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तैराकी, भारोतोलन, बास्केटबॉल, साईक्लिंग, फुटबॉल खेलों में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इन दोनों प्रशिक्षण शिविरों में खिलाड़ी की आयु 14 से 17 वर्ष रखी गई हैं इनमें 30 जून, 2023 से आयु गणना के अनुसार खिलाड़ी 14 वर्ष से कम एवं 17 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
जिला खेल प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाण पत्र अथवा सरपंच द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे। आवेदन पत्र जिला खेलकूद केन्द्र, शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर से कार्यालय समय में प्राप्त कर 22 अप्रेल, 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करावें। आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |