नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , श्रम मंत्री ने सांचौर व चितलवाना क्षेत्र का किया दौरा, लोगों से की सुरक्षित स्थानों पर रहने की समझाईश। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

श्रम मंत्री ने सांचौर व चितलवाना क्षेत्र का किया दौरा, लोगों से की सुरक्षित स्थानों पर रहने की समझाईश।

😊 Please Share This News 😊

जालोर।राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार को सांचौर व चितलवाना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय‘‘ के कारण भारी बारिश व तेज हवा से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेकर आमजन को आपदा की स्थिति में स्थानीय सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीट कांस्टेबल इत्यादि से सम्पर्क कर प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षित स्थलों पर शरण लेने के लिए समझाईश की।
जिला कलक्टर ने बचाव एवं राहत कार्यों का लिया जायजा
वणधर बांध का निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मुस्तैद रहने के दिए निर्देश।जिला कलक्टर निशान्त जैन ने रानीवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर शनिवार को सुबह वणधर बांध का जायजा लेते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जिले के बांधों, एनीकट व तालाबों में वर्षा से हो रही पानी की आवक पर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील रतनानी व तहसीलदार मौजूद रहे।
वही देर शाम बांध में पानी की अच्छी आवक होने से वणधर बांध ओवरफ्लो हो गया। जल संसाधन विभाग द्वारा वणधर बांध के डाउन स्ट्रीम के गांव सांवलावास, कीरवाला, नोहरा, पुनासा, सेवड़ी, वाडाभाडवी में आमजन को सतर्क रहने व सावधानी बरतने की अपील की है।
जिला कलक्टर ने मोबाईल नेटवर्क सुचारू रखने के लिए कंपनियों को किया पाबंद
——————————————————————
जिला कलक्टर ने जिले में तेज हवा एवं भारी बारिश को देखते हुए मोबाईल कंपनियों को मोबाईल सेवाओं के नेटवर्क को सुचारू रखने के लिए पाबंद कियाव है तथा जिला कलक्टर चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ के कारण अवरूद्ध हुए मार्गों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व व नगर निकाय विभाग की टीमों को त्वरित कार्यवाही के लिए लगातार मॉनिटरिंग करते हुए निर्देशित कर रहे हैं।
प्रशासन की उपखण्ड स्तरीय टीमों द्वारा निचली बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाकर आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई गई
जिला प्रशासन ने ‘‘बिपरजॉय’’ तूफान को लेकर निचले स्थानों व कच्ची बस्तियों पर रहे रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। रानीवाड़ा ब्लॉक के हर्षवाड़ा से 4 परिवारों को सरपंच सहित स्थानीय कार्मिकों की मदद से सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया गया। बागोड़ा ब्लॉक के सेवड़ी में घुमंतू परिवार को शिफ्ट कर सेवड़ी स्कूल में शरण दी गई। भीउपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कार्मिकों द्वारा कच्ची बस्तियों व निचले क्षेत्रों में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को लेकर समझाईश कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया तथा पेयजल, खाद्य सामग्री सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
जिलेभर में तेज हवा एवं बारिश के चलते पेड़ों के गिरने से अवरूद्ध हुए मार्गों को उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों सहित कार्मिकों की टीमों द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए अवरूद्ध मार्गों पर खुलवाया जा रहा हैं, जिससे आमजन को आवागमन सुचारू रूप से बना रहे।
तेज बहाव वाले नदी-नालों एवं रपटों में वाहन न उतारे
————————————————-
चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ के प्रभाव के चलते रानीवाड़ा, चितलवाना, सांचौर, बागोड़ा, जसवंतुपरा सहित जिलेभर के नदी-नालों में पानी की आवक हुई है। ऐसे में वाहन चालक किसी भी स्थिति में अपने वाहन को बहते पानी में न उतारे। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगवाये गये हैं साथ ही पुलिस व होमगार्ड के जवानों की मदद ली जा रही हैं, जिससे दुर्घटना को रोका जा सकें।
नियंत्रण कक्षों की सूचना
———————
जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व विभिन्न विभागीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है जिन पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे।
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष
नंबर 02973-222216
ब्लॉक स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष
आहोर-9649451058
भीनमाल-02969-220144
जसवंतपुरा-7426970590
सायला-02977-272070 व 9413062612
बागोड़ा- 9256261495 व 9982349038
रानीवाड़ा-02990-232067
सांचौर-02979-283280 व 9828745355
चितलवाना- 02979-286287
जल संसाधन विभाग
बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222249 व 9413852378
विद्युत विभाग
जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222535, जालोर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 9251646128 व 9251646129, सायला खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646130 व 9251646131, भीनमाल खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646132 व 9251646133, रानीवाडा खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646135, सांचौर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646136 व 9251646137 है तथा टोल फ्री नम्बर 18001806045, जालोर खंड के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359485, खंड भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359495 व 9413373048, खंड सांचौर के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9413359487, खंड रानीवाडा के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414374784, सायला खंड के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414674797
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222272, खण्ड भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220120 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283624
पुलिस विभाग
कंट्रोल रूम नंबर 100 व 02973-224031
चिकित्सा विभाग
नियंत्रण कक्ष नम्बर 02973-222246 व 02973-294455 (जिला अस्पताल जालोर),
नगर परिषद जालोर
नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222270
नगरपालिका भीनमाल
नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220003
नगरपालिका सांचौर
नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283280 व 9828745355
नगरपालिका रानीवाड़ा
नियंत्रण कक्ष नंबर 9610511051
सार्वजनिक निर्माण विभाग
जालोर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414325353, भीनमाल खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 8135037660 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7062172929
वन विभाग
खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 9549414846, जसवंतपुरा खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7425008320, भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 9636286941, रानीवाड़ा नियंत्रण कक्ष नंबर 7742922929

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!