जिला स्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता दिनांक 31 अगस्त से।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला स्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता दिनांक 31 अगस्त से समयानुसार प्रातः 9 बजकर 30 मिनट पर जालोर DCA एकेडमी, जलोर में शरू हो रही है,जिन खिलाड़ियो ने पूर्व में अपने डाक्यूमेंट्स फ़िरोज भाई के पास जमा करवा दिया है, अगर उसमे कोई कमी है, तब वो डाक्यूमेंट्स दे देवे, कल 12 बजे टीम घोषित होगी,साथ मे ही ड्रा भी, जिन खिलाड़ियो के जिस दिन मैच है, वो समय पर अपनी खेल सामग्री व सफेद खेल पौशाक में पहुँचे,,,,, सभी मैच 50 overs के होंगे, साथ ही जो खिलाड़ी बाहर से आ रहे है, वे खुद अपने स्तर पर रहने की, खाने की, आना व जाना जो भी अपनी व्यवस्था है वो खुद को करनी है, जिस किसी को अभी तक मैच की सूचना नही मिली है, वो अपने साथी खिलाड़ी को देवे, कल ये कोई नही बोलेगा की हमे सूचना नही मिली, जिस दिन मैच होगा उन खिलाड़ियो को खेल मैदान पर DCA द्वारा खाना दिया जाएगा, इसी मैच के आधार पर जिला स्तरीय टीम बनेगी जो जयपुर मैच खेलने जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |