जिला स्तरीय प्रतियोगिता अक्टुम्बर 29, 30, 31 को भीनमाल में।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल।जिला स्तरीय, सिनियर प्रतियोगिता जो पूर्व में आप सभी को दिनाक से अवगत कराया गया था वह अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता अक्टुम्बर 29, 30, 31 को रखी गयी हैं ।प्रतियोगिता भीनमाल के शिवराज स्टेडियम पर खेली जाएगी।जो इस प्रकार होगा-29 को A व B का 30 को B व C का 31 को A व C का मैच परिवर्तन किया गया है,समय सारणी ये रहेगी। साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए जो भी खिलाड़ी है, जो टीम में है, वो समय पर भीनमाल पहुँचे।प्रतियोगिता 09 बजकर 30 मिनट पर शरू होगी, सभी को अपनी रंगीन ड्रेस में आना है,सभी खिलाड़ी अपना व्यय खुद करेंगे, साथ ही जिस दिन मैच होगा, उस दिन टीम को खाना DCA देगी,साथ ही NOC खिलाड़ियो के लिए रहने की व्यवस्था DCA करेगी,मैच में white ball use होगी, जो टीम के group है उसी अनुसार टीम है,जो टीम में अनुपस्थित रहते है, उन खिलाड़ियो पर कोई विचार नही किया जाएगा, साथ ही 3 टीमो के मध्य परफॉर्मेंस के आधार पर टीम चयन होगी, मैच 50 overs के पूरे खेले जाएंगे, सभी कार्यकारिणी सदस्यो, भूत पूर्व कार्यकारिणी सदस्य,, वरिस्ठ खिलाड़ियो से निवेदन है कि आप समय पर अपनी उपस्थिति देवे, सहयोग करावे। साभार -श्री सतीश जी व्यास, भीनमाल।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |