सेनानायक महोदय श्रीमती तृप्ति भट्ट IPS द्वारा माह अक्टूबर, 2024 का मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया।
😊 Please Share This News 😊
|
हरिद्वार-सम्मेलन में सेनानायक महोदय द्वारा बताया गया कि, सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को संवेदनशीलता, सतर्कता और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना है । देश के अन्य राज्यों में प्रस्तावित चुनाव ड्यूटी के लिए तैयार रहना है।
सम्मेलन के दौरान सेनानायक महोदय द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।आरक्षी सुभाष तोमर एवं आरक्षी मोहित सिंह ई दल द्वारा दिनांक 18.09.2024 को पिरान कलियर में आयोजित उर्स मेले के दौरान एक महिला अपने परिजनों के साथ गंगनहर, पिरान कलियर में स्नान कर रही थी। अचानक पैर फिसलने के कारण वह गंगनहर में गिर गयी व बहाव तेज होने के कारण नहर की तीव्र धारा में बहने लगी। मौके पर उपस्थित जायरीनों की चीख-पुकार सुनकर त्वरित कार्यवाही कर अपनी जान की परवाह न करते हुये काफी मशक्कत के बाद उक्त महिला को रेस्क्यू किया गया तथा सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।आरक्षी अमित चौहान द्वारा दिनांक 04-10-2024 को श्री बद्रीनाथ धाम में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम की सीड़ियों में एक पर्स मिला, जिसमें रु0 3000/- नगद व कुछ कीमती सामान रखा हुआ था। आरक्षी द्वारा तत्काल कन्ट्रोल रूम में सूचना प्रदान करते हुए लाउडस्पीकर से एनाउन्समेंट करवायी गयी जिसके फलस्वरूप पर्स को सकुशल उसकी मालकिन श्रीमती कमलेश रानी, निवासी बठिंडा, पंजाब के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा पर्स प्राप्त करने के उपरान्त आरक्षी अमित चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। सेनानायक, महोदय द्वारा अच्छे कार्य करने वाले तीनों कार्मिकों को EMPLOYEES_OF_THE_MONTH चयनित कर प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।सम्मेलन में उपस्थित श्री सुरजीत सिंह पंवार उप सेनानायक , श्री आदेश कुमार शिविरपाल, सूबेदार मेजर श्री विक्रम सिंह भंडारी, प्रधान लिपिक चरनजीत कौर, वाहिनी के दलनायक /प्रभारी दलनायक एवं वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारी सम्मेलन में उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |